{"_id":"691f7a6db8d7597c7f02a35f","slug":"surya-ghar-yojana-consumers-are-showing-interest-in-generating-green-electricity-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72678-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूर्य घर योजना : हरित बिजली बनाने में उपभोक्ता दिखा रहे दिलचस्पी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सूर्य घर योजना : हरित बिजली बनाने में उपभोक्ता दिखा रहे दिलचस्पी
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन किलो वाट तक रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं उपभोक्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत गुरुग्राम जिले में लोगों को रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए बिजली निगम प्रोत्साहित कर रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार की सब्सिडी भी है।
सूर्य घर योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने के साथ अतिरिक्त बिजली ग्रिड के लिए भेजी जा सकती है। इस योजना के तहत तीन किलो वाट तक की क्षमता के पैनल लगाने में 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। गुरुग्राम के सर्किल-1 और 2 में अभी तक 7338 उपभोक्ताओं ने रूफ टॉप सोलर के लिए बिजली निगम को आवेदन दिए हैं, जिनमें 1970 उपभोक्ताओं को कनेक्शन की अनुमति मिल चुकी है।
भारत सरकार ने सौर रूफ टॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए 29 फरवरी, 2024 को पीएम सूर्य घर योजना को मंजूरी थी। राज्य सरकार ने अपनी तरफ से भी इस योजना के तहत सब्सिडी का ऐलान किया है।
सर्किल-1 में 1523 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जारी
गुरुग्राम सर्किल वन में 16 नवंबर तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए 4283 उपभोक्ताओं के आवेदन आए। इनमें से 26 प्रोजेक्ट का निरीक्षण अभी लंबित है। 15 नवंबर तक 1523 कनेक्शन जारी कर दिए गए थे, जबकि 1099 उपभोक्ताओं ने वेंडर चयनित कर लिए हैं। सर्किल-1 में आईडीसी सबडिविजन में 92, कादीपुर में 299, न्यू कॉलोनी में 293, सेक्टर पांच में 158, सेक्टर 37 में 89 उपभोक्ताओं ने इसके लिए आवेदन दिए। इस डिविजन में कुल 1228 आवेदन मिले। मानेसर में 429, खेड़की दौला में 194, फर्रुख नगर में 934, हेलीमंडी में 470, बोहड़ाकला में 482 समेत पूरे मानेसर सबडिविजन 3055 उपभोक्ताओं ने इसके लिए आवेदन दिए। इसमें से 1015 लोगों को कनेक्शन मिल गए हैं। दूसरी ओर सर्किल-2 में 18 नवंबर तक 3126 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 965 के कनेक्शन रिलीज हो चुके हैं।
राज्य सरकार गरीबों के लिए दे रही छूट
राज्य सरकार द्वारा दो किलोवाट तक जिसमें 24000 यूनिट वार्षिक पर अंत्योदय के परिवार जिनकी आय 1.8 लाख सालाना है, उन्हें 25000 रुपये प्रति किलोवाट और जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख से 3 लाख तक है, उनके लिए 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जा रही है।
यह एक अच्छी योजना है इसमें केंद्र और राज्य सरकार यानी दोनों की सब्सिडी है। इसमें तीन किलो वाट तक केंद्र सरकार से 60 हजार रुपये और राज्य सरकार से 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिलने से काफी सहायता हो जाती है। लगभग तीन साल में इसकी लागत निकल जाती है। काफी लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
- मनोज यादव, एसई सर्किल-2
घर की छतों पर सोलर पैनल लगाकर हरित उर्जा पैदा कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं। सर्किल-1 के फर्रुखनगर, पटौदी, हेलीमंडी, मानेसर जैसे ग्रामीण इलाकों के सबडिविजन में अच्छी संख्या में लोगों ने सोलर के कनेक्शन की अनुमति ली है।
- श्यामबीर सैनी एसई सर्किल-1
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत गुरुग्राम जिले में लोगों को रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए बिजली निगम प्रोत्साहित कर रहा है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार की सब्सिडी भी है।
सूर्य घर योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने के साथ अतिरिक्त बिजली ग्रिड के लिए भेजी जा सकती है। इस योजना के तहत तीन किलो वाट तक की क्षमता के पैनल लगाने में 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। गुरुग्राम के सर्किल-1 और 2 में अभी तक 7338 उपभोक्ताओं ने रूफ टॉप सोलर के लिए बिजली निगम को आवेदन दिए हैं, जिनमें 1970 उपभोक्ताओं को कनेक्शन की अनुमति मिल चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत सरकार ने सौर रूफ टॉप क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाने और आवासीय घरों को अपनी बिजली पैदा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए 29 फरवरी, 2024 को पीएम सूर्य घर योजना को मंजूरी थी। राज्य सरकार ने अपनी तरफ से भी इस योजना के तहत सब्सिडी का ऐलान किया है।
सर्किल-1 में 1523 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जारी
गुरुग्राम सर्किल वन में 16 नवंबर तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए 4283 उपभोक्ताओं के आवेदन आए। इनमें से 26 प्रोजेक्ट का निरीक्षण अभी लंबित है। 15 नवंबर तक 1523 कनेक्शन जारी कर दिए गए थे, जबकि 1099 उपभोक्ताओं ने वेंडर चयनित कर लिए हैं। सर्किल-1 में आईडीसी सबडिविजन में 92, कादीपुर में 299, न्यू कॉलोनी में 293, सेक्टर पांच में 158, सेक्टर 37 में 89 उपभोक्ताओं ने इसके लिए आवेदन दिए। इस डिविजन में कुल 1228 आवेदन मिले। मानेसर में 429, खेड़की दौला में 194, फर्रुख नगर में 934, हेलीमंडी में 470, बोहड़ाकला में 482 समेत पूरे मानेसर सबडिविजन 3055 उपभोक्ताओं ने इसके लिए आवेदन दिए। इसमें से 1015 लोगों को कनेक्शन मिल गए हैं। दूसरी ओर सर्किल-2 में 18 नवंबर तक 3126 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 965 के कनेक्शन रिलीज हो चुके हैं।
राज्य सरकार गरीबों के लिए दे रही छूट
राज्य सरकार द्वारा दो किलोवाट तक जिसमें 24000 यूनिट वार्षिक पर अंत्योदय के परिवार जिनकी आय 1.8 लाख सालाना है, उन्हें 25000 रुपये प्रति किलोवाट और जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख से 3 लाख तक है, उनके लिए 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जा रही है।
यह एक अच्छी योजना है इसमें केंद्र और राज्य सरकार यानी दोनों की सब्सिडी है। इसमें तीन किलो वाट तक केंद्र सरकार से 60 हजार रुपये और राज्य सरकार से 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिलने से काफी सहायता हो जाती है। लगभग तीन साल में इसकी लागत निकल जाती है। काफी लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
- मनोज यादव, एसई सर्किल-2
घर की छतों पर सोलर पैनल लगाकर हरित उर्जा पैदा कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान कर सकते हैं। सर्किल-1 के फर्रुखनगर, पटौदी, हेलीमंडी, मानेसर जैसे ग्रामीण इलाकों के सबडिविजन में अच्छी संख्या में लोगों ने सोलर के कनेक्शन की अनुमति ली है।
- श्यामबीर सैनी एसई सर्किल-1