सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Auto drivers have created illegal parking in front of the new and old bus stands.

Gurugram News: नए और पुराने बस अड्डे के सामने ऑटो चालकों ने बनाई अवैध पार्किंग

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
Auto drivers have created illegal parking in front of the new and old bus stands.
विज्ञापन
एनएच 248ए को छोटी सी सड़क बनाकर छोड़ा, वाहनों के निर्बाध रूप से चलने में होती है दिक्कत


दिनेश देशवाल
नूंह। जिला मुख्यालय के शहर नूंह में इन दिनों चारों तरफ अव्यवस्थाएं दिखाई दे रही हैं। ट्रैफिक लाइटों पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे तो एनएच 248ए पर ऑटो चालकों द्वारा जगह-जगह बनाई गई अवैध पार्किंग और ऑटो स्टैंड न केवल हादसों को दावत दे रहे हैं बल्कि रोड से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को पड़ताल में सामने आया कि ऑटो चालक मनमाने तरीके से रोड पर अपने वाहन को रोक देते हैं, जिससे हर वक्त हादसों का खतरा बना रहता है।
पुराने बस अड्डे के सामने बड़ी समस्या
यूं तो पूरे नूंह शहर में अनेक अव्यवस्थाएं कदम-कदम पर मिल जाएंगी, लेकिन पुराने बस अड्डे के सामने एनएच 248ए पर सबसे बुरा हाल है। रोड के दोनों तरफ लगने वाली फलों की रेहड़ियां सर्विस रोड को छोड़कर मुख्य मार्ग पर आ गई हैं। वहीं इनके सामने ऑटो चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिसके कारण फोरलेन रोड एक छोटी सी सड़क बनकर रह जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नए बस अड्डे से बसें भी मुश्किल से निकलती हैं
एनएच 248ए पर थोड़ा आगे चलकर नए बस अड्डे के दोनों मुख्य गेट के सामने ऑटो चालकों के वाहन बड़ी संख्या में मुख्य रोड पर खड़े होते हैं। बस अड्डे से बसें निकलती हैं और बस अड्डे में जाते समय ये ऑटो बड़ी समस्या बनते हैं लेकिन ऑटो चालक अपने वाहन को बिलकुल मुख्य गेट के सामने ही खड़ा करते हैं। इसमें सवारियों के उतरने और बैठने के समय रोड पर चलने वाले वाहनों से दुर्घटना होने की आशंका बहुत अधिक बन जाती है।
होडल चौक पर भी मनमानी
होडल चौक पर सोहना की तरफ जाने के लिए बड़ी संख्या में ऑटो ट्रैफिक सिग्नल पार होने से पहले ही खड़े रहते हैं। चौक पार करते समय तथा सिग्नल से यू-टर्न लेते वक्त वाहनों को कई बार-बार आगे पीछे होना पड़ता है, जिसके कारण कई बार होडल चौक पर जाम लग जाता है। इसके साथ ही होडल व तावडू की तरफ भी ये ऑटो बिलकुल चौक पर ही खड़े होते हैं, जिसके कारण होडल चौक पर तीन दिशाओं में मनमाने तरीके से बनाए गए ऑटो स्टैंड हर समय हादसों की आशंका और जाम का कारण बनते है।
पुलिस नहीं कहती कुछ
होडल चौक पर ट्रैफिक पुलिस की चौकी बनी हुई है लेकिन यहां पर तैनात पुलिसकर्मी बूथ के अंदर ही बैठे रहते हैं। वे न तो ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों से कुछ कहते हैं और न ही अवैध ऑटो स्टैंड पर खड़े ऑटो चालकों से चौक पर वाहन खड़ा करने से मना करते हैं जिसके कारण इस चौक पर हर समय जाम व वाहनों की अव्यवस्था बनी रहती है।

समस्याओं का अवलोकन किया जा रहा : थाना प्रभारी
नूंह शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में जहां-जहां समस्याएं हैं, उनका अवलोकन किया जा रहा है और समाधान के जल्द उचित कदम उठाते हुए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed