{"_id":"690269d0f90acc76d403203d","slug":"smuggler-arrested-with-1300-bottles-of-intoxicating-syrup-case-registered-against-two-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-107359-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: 1300 नशीले सिरप की बोतलों सहित तस्कर काबू, दो पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: 1300 नशीले सिरप की बोतलों सहित तस्कर काबू, दो पर केस
विज्ञापन
विज्ञापन
तावडू अपराध जांच शाखा की टीम ने की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तावडू अपराध जांच शाखा (सीआईए) की टीम ने एक नशा तस्कर को 1300 नशीले कोडीन सिरप की बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी सिरप की इस भारी खेप को अवैध रूप से बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को तावडू सीआईए टीम पुलिस कॉम्प्लेक्स टूण्डलाका के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुन्हाना क्षेत्र के गांव लुहिंगा कलां निवासी साहुन खान अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा और आरोपी को दबोच लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पुन्हाना के बीडीपीओ को बुलाया गया। आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे से छह सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए। इन्हें खोलकर जांच की गई तो उनके अंदर वनरेक्स कोडीन सिरप की कुल 1300 बोतलें मिलीं। ड्रग्स इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है और इसका उपयोग नशे के तौर पर किया जाता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद कफ सीरप को अलताफ निवासी लुहिंगा देकर गया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह खेप कहां से लाया और किन लोगों को बेचने की योजना बना रहा था।
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तावडू अपराध जांच शाखा (सीआईए) की टीम ने एक नशा तस्कर को 1300 नशीले कोडीन सिरप की बोतलों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी सिरप की इस भारी खेप को अवैध रूप से बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को तावडू सीआईए टीम पुलिस कॉम्प्लेक्स टूण्डलाका के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुन्हाना क्षेत्र के गांव लुहिंगा कलां निवासी साहुन खान अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा और आरोपी को दबोच लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पुन्हाना के बीडीपीओ को बुलाया गया। आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे से छह सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए। इन्हें खोलकर जांच की गई तो उनके अंदर वनरेक्स कोडीन सिरप की कुल 1300 बोतलें मिलीं। ड्रग्स इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह दवा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है और इसका उपयोग नशे के तौर पर किया जाता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद कफ सीरप को अलताफ निवासी लुहिंगा देकर गया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह खेप कहां से लाया और किन लोगों को बेचने की योजना बना रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन