{"_id":"6975fea129609e7a4905efd9","slug":"awareness-created-by-going-door-to-door-on-voters-day-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78079-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मतदाता दिवस पर घर-घर जाकर किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मतदाता दिवस पर घर-घर जाकर किया जागरूक
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम। सामाजिक संस्था रीग्नाइट इंडिया फाउंडेशन की ओर से आज मतदाता दिवस के अवसर पर घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में संस्था ने उन विद्यार्थियों को भी साथ जोड़ा, जो स्वेच्छा से समाज सेवा के लिए आगे आए। संस्था की संस्थापिका पुष्पा गौड़ ने बताया कि जनजागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए टीम ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शहर की विभिन्न कॉलोनियों का दौरा किया। मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान से लेकर वोट की चोट जैसे कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
मतदान के महत्व को समझाया
बादशाहपुर। भोंडसी स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिक्रूट्स एवं प्रशिक्षकों की ओर से लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझने के लिए किया गया। हरियाणा पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है। पुलिस कर्मियों को समाज के अशिक्षित एवं कमजोर वर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, ताकि लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। इस अवसर पर जयप्रकाश, एचपी, उप निरीक्षक एवं मुख्य कवायद अधिकारी कृष्ण कुमार सहित विक्रम, सहायक उप निरीक्षक पवन, सरगो, संगीता, दिनेश और प्रथम वाहिनी आईआरबी एवं आरटीसी के पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की शपथ ली। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
रोहताश सिंह को किया सम्मानित
सोहना। दौला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रोहताश सिंह को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। गांव दौला के प्रवक्ता ने कहा कि मन में लग्न व दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है और ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर समाज में सम्मान प्राप्त करता है। संवाद
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मतदान के महत्व को समझाया
बादशाहपुर। भोंडसी स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिक्रूट्स एवं प्रशिक्षकों की ओर से लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझने के लिए किया गया। हरियाणा पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है। पुलिस कर्मियों को समाज के अशिक्षित एवं कमजोर वर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए, ताकि लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। इस अवसर पर जयप्रकाश, एचपी, उप निरीक्षक एवं मुख्य कवायद अधिकारी कृष्ण कुमार सहित विक्रम, सहायक उप निरीक्षक पवन, सरगो, संगीता, दिनेश और प्रथम वाहिनी आईआरबी एवं आरटीसी के पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की शपथ ली। संवाद
रोहताश सिंह को किया सम्मानित
सोहना। दौला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रोहताश सिंह को मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। गांव दौला के प्रवक्ता ने कहा कि मन में लग्न व दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है और ऐसा व्यक्ति अपनी मेहनत के बल पर समाज में सम्मान प्राप्त करता है। संवाद