{"_id":"691e1180e4976d921d07d677","slug":"bus-services-affected-due-to-shortage-of-drivers-and-conductors-in-the-depot-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72599-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: डिपाे में चालक-परिचालकों की कमी से बस सेवाएं प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: डिपाे में चालक-परिचालकों की कमी से बस सेवाएं प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
गंत्व्य तक जाने के लिए यात्रियों को हो रही बेहद परेशानी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। रोडवेज डिपो में चालक-परिचालकों की कमी के कारण कई रूटों पर बसों की सेवा प्रभावित हो रही है। रोडवेज बसों की कमी से रूटों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि डिपो प्रबंधन द्वारा संबंधित रूटों पर रोडवेज बसों को यात्रियों की संख्या अनुसार चलाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी एक सप्ताह में सभी रूटों पर तय समय के अनुसार बसों का संचालन कराया जाएगा।
गुरुग्राम बस अड्डे से रोहतक, नारनौल, रेवाड़ी, जयपुर, बादली सहित अन्य कई रूटों पर कम संख्या में रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। गुरुग्राम डिपो में पहले से ही चालक-परिचालकों की कमी है और वर्तमान में शादी का सीजन होने के कारण काफी स्टाफ के सदस्य छुट्टी ले रहे हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम डिपो में चालक-परिचालकों की कमी होने से इसका सीधा असर बस सेवा पर पड़ रहा है। तय समय पर जब बस अड्डे में रोडवेज बस नहीं आती है तो सवारियां पूछताछ केंद्र पर जाकर बस न आने का कारण पूछती हैं। इसके बाद सवारियाें को बस नहीं जाने का पता चलता है।
कुछ सवारियां तो बस अड्डे में बैठकर अगली बस का इंतजार करती है तो कुछ सवारियां दूसरे रूटों पर बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है ताकि वे उस रूट पर आने वाले बस अड्डे से अपने गंतव्य की बस पकड़ सकें। समय पर बसें नहीं मिलने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। रोडवेज बसें नहीं मिलने पर पूछताछ केंद्र पर सवारियां अपनी समस्या रखती हैं, लेकिन पूछताछ केंद्र वाले भी स्टाफ की कमी होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
ड्यूटी निरीक्षक (डीआई) दुलीचंद ने बताया कि व्यवस्था करके सभी रूटों पर रोडवेज बसों को चलाया जा रहा है। कई रूटों पर एक-दो बसें कम चल रही हैं। आगामी कुछ दिनों में चालक-परिचालक छुट्टी से लौट आएंगे तो सभी रूटों पर तय समय के अनुसार बसें भेजी जाएंगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। रोडवेज डिपो में चालक-परिचालकों की कमी के कारण कई रूटों पर बसों की सेवा प्रभावित हो रही है। रोडवेज बसों की कमी से रूटों पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि डिपो प्रबंधन द्वारा संबंधित रूटों पर रोडवेज बसों को यात्रियों की संख्या अनुसार चलाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी एक सप्ताह में सभी रूटों पर तय समय के अनुसार बसों का संचालन कराया जाएगा।
गुरुग्राम बस अड्डे से रोहतक, नारनौल, रेवाड़ी, जयपुर, बादली सहित अन्य कई रूटों पर कम संख्या में रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। गुरुग्राम डिपो में पहले से ही चालक-परिचालकों की कमी है और वर्तमान में शादी का सीजन होने के कारण काफी स्टाफ के सदस्य छुट्टी ले रहे हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम डिपो में चालक-परिचालकों की कमी होने से इसका सीधा असर बस सेवा पर पड़ रहा है। तय समय पर जब बस अड्डे में रोडवेज बस नहीं आती है तो सवारियां पूछताछ केंद्र पर जाकर बस न आने का कारण पूछती हैं। इसके बाद सवारियाें को बस नहीं जाने का पता चलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ सवारियां तो बस अड्डे में बैठकर अगली बस का इंतजार करती है तो कुछ सवारियां दूसरे रूटों पर बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है ताकि वे उस रूट पर आने वाले बस अड्डे से अपने गंतव्य की बस पकड़ सकें। समय पर बसें नहीं मिलने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। रोडवेज बसें नहीं मिलने पर पूछताछ केंद्र पर सवारियां अपनी समस्या रखती हैं, लेकिन पूछताछ केंद्र वाले भी स्टाफ की कमी होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
ड्यूटी निरीक्षक (डीआई) दुलीचंद ने बताया कि व्यवस्था करके सभी रूटों पर रोडवेज बसों को चलाया जा रहा है। कई रूटों पर एक-दो बसें कम चल रही हैं। आगामी कुछ दिनों में चालक-परिचालक छुट्टी से लौट आएंगे तो सभी रूटों पर तय समय के अनुसार बसें भेजी जाएंगी।