{"_id":"6974cc506e83ce57a304f8cc","slug":"copper-coil-ht-rod-and-oil-theft-of-400-kva-transformercopper-coil-ht-rod-and-oil-theft-of-400-kva-transformer-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78035-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: 400 केवीए ट्रांसफार्मर के काॅपर कॉइल, एचटी रॉड और तेल चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: 400 केवीए ट्रांसफार्मर के काॅपर कॉइल, एचटी रॉड और तेल चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएचबीवीएन को करीब चार लाख का नुकसान, 17 जनवरी को ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने का लगा पता
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पालम विहार थाना के अंतर्गत सेक्टर-23 में रखे 400 केवीए ट्रांसफार्मर से किसी ने काॅपर कॉइल, एचटी रॉड और तेल चोरी कर लिया। बिजली कर्मचारियों को 17 जनवरी को ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने का पता लगा। इस चोरी से डीएचबीवीएन को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर पालम विहार थाने में एफआईआर दर्ज की है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से पालम विहार क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली के तार डालने का काम किया जा रहा है। इसी प्रोजेक्ट के लिए सेक्टर-23 में 400 केवीए ट्रांसफार्मर रखा था। बिजली विभाग से राहुल यादव ने 22 जनवरी को पालम विहार थाने में शिकायत दी। 17 जनवरी को जेई प्रदीप व सुपरवाइजर धर्मपाल ने सूचना दी थी कि सेक्टर-23 में रखे 400 केवीए ट्रांसफार्मर से 290 किलोग्राम तांबे के 12 एचटी-एलटी कॉइल, 410 लीटर तेल, और 7 एलटी-एचटी रॉड किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए हैं। ट्रांसफार्मर से चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल बजरंग ने बताया कि ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने के बारे एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरी करने वाले की पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पालम विहार थाना के अंतर्गत सेक्टर-23 में रखे 400 केवीए ट्रांसफार्मर से किसी ने काॅपर कॉइल, एचटी रॉड और तेल चोरी कर लिया। बिजली कर्मचारियों को 17 जनवरी को ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने का पता लगा। इस चोरी से डीएचबीवीएन को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर पालम विहार थाने में एफआईआर दर्ज की है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से पालम विहार क्षेत्र में अंडरग्राउंड बिजली के तार डालने का काम किया जा रहा है। इसी प्रोजेक्ट के लिए सेक्टर-23 में 400 केवीए ट्रांसफार्मर रखा था। बिजली विभाग से राहुल यादव ने 22 जनवरी को पालम विहार थाने में शिकायत दी। 17 जनवरी को जेई प्रदीप व सुपरवाइजर धर्मपाल ने सूचना दी थी कि सेक्टर-23 में रखे 400 केवीए ट्रांसफार्मर से 290 किलोग्राम तांबे के 12 एचटी-एलटी कॉइल, 410 लीटर तेल, और 7 एलटी-एचटी रॉड किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए हैं। ट्रांसफार्मर से चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल बजरंग ने बताया कि ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने के बारे एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरी करने वाले की पहचान करके गिरफ्तार किया जाएगा।