{"_id":"6974cbfcd9e8891db505dd41","slug":"dpr-of-railway-station-bhondsi-metro-corridor-will-be-ready-soon-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78034-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: रेलवे स्टेशन-भोंडसी मेट्रो काॅरिडोर की डीपीआर जल्द होगी तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: रेलवे स्टेशन-भोंडसी मेट्रो काॅरिडोर की डीपीआर जल्द होगी तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन
एचएमआरटीसी मेट्रो के लिए दो-तीन रूट का कर रहा अध्ययन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) भोंडसी-राजीव चौक-रेलवे स्टेशन रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करा रहा है। इसके लिए दो-तीन रूटों पर विचार किया जा रहा है। इसमें कुछ जगहों पर कॉरिडोर को अंडरग्राउंड करने पर भी विचार चल रहा है।
प्रदेश सरकार की भोंडसी-राजीव चौक-रेलवे स्टेशन (सेक्टर पांच) तक मेट्रो संचालित करने की योजना है। इसके लिए एचएमआरटीसी ने सरकारी एजेंसी राइट्स को डीपीआर तैयार करने का काम दिया हुआ है। योजना के अनुसार, कॉरिडोर को सेक्टर-पांच से ओल्ड रेलवे रोड से होते हुए राजीव चौक से आगे ले जाने का भी है। हालांकि, इस रूट पर राजीव चौक से सेक्टर-चार तक रोड को जीएमडीए एलिवेटेड करने की योजना रखता है। ऐसे में इस रोड पर अलाइनमेंट में अब बदलाव करना पड़ रहा है।
इस रोड पर मेट्रो रूट को अंडरग्राउंड करने पर भी विचार चल रहा है। दूसरी योजना है कि मेट्रो को सेक्टर-पांच से शीतला माता रोड होते हुए बस स्टैंड या अतुल कटारिया रोड से महावीर चौक होते हुए हाईवे पर ले जाया जाए। इसके बाद गुरुग्राम-सोहना हाईवे या सेक्टर-38 की आंतरिक रोड से मेट्रो रूट को आगे बढ़ाया जाए। गुरुग्राम-सोहना हाईवे एलिवेटेड है, दूसरा बादशाहपुर गांव में भी जगह की दिक्कत है। ऐसे में गुरुग्राम-सोहना हाईवे से सटे सेक्टर रोड से रूट देखा जा रहा है है। ऐसे में राइट्स दो-तीन रूट को देखा रहा है ताकि मेट्रो एलिवेटेड भोंडसी तक ले जाया जा सके।
एचएमआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले प्रयास है कि पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड बने, ऐसे में इसी अनुसार रूट देखा जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो पुराने शहर में अंडरग्राउंड भी किया जा सकता है। एचएमआरटीसी के अनुसार, सेक्टर-पांच से रेलवे स्टेशन से पहले चरण में ही जोड़ा जा रहा है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के बजाय मेट्रो सेक्टर पांच से भोंडसी तक जाएगी।
पहले चरण में तेजी से चल रहा कार्य
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण होना है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-नौ तक मेट्रो का निर्माण सेक्टर-44 की ओर से किया जा रहा है। निर्माण कंपनी की ओर से तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी रूट पर बख्तावर चौक पर अंडरपास का निर्माण होना है। इसके लिए जीएमआरएल ने जीएमडीए से एनओसी मांगी हैं। जल्द ही चौक अंडरपास के लिए खुदाई कार्य शुरू की जाएगी। इसके अलावा जीएमआरएल ने पहले चरण के 14 स्टेशनों के लिए जगहों को चिन्हित करा दिया है। इन जगहों पर सीवर-पानी और बिजली की लाइटों को हटाने को संबंधित विभागों को कहा गया है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) भोंडसी-राजीव चौक-रेलवे स्टेशन रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करा रहा है। इसके लिए दो-तीन रूटों पर विचार किया जा रहा है। इसमें कुछ जगहों पर कॉरिडोर को अंडरग्राउंड करने पर भी विचार चल रहा है।
प्रदेश सरकार की भोंडसी-राजीव चौक-रेलवे स्टेशन (सेक्टर पांच) तक मेट्रो संचालित करने की योजना है। इसके लिए एचएमआरटीसी ने सरकारी एजेंसी राइट्स को डीपीआर तैयार करने का काम दिया हुआ है। योजना के अनुसार, कॉरिडोर को सेक्टर-पांच से ओल्ड रेलवे रोड से होते हुए राजीव चौक से आगे ले जाने का भी है। हालांकि, इस रूट पर राजीव चौक से सेक्टर-चार तक रोड को जीएमडीए एलिवेटेड करने की योजना रखता है। ऐसे में इस रोड पर अलाइनमेंट में अब बदलाव करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस रोड पर मेट्रो रूट को अंडरग्राउंड करने पर भी विचार चल रहा है। दूसरी योजना है कि मेट्रो को सेक्टर-पांच से शीतला माता रोड होते हुए बस स्टैंड या अतुल कटारिया रोड से महावीर चौक होते हुए हाईवे पर ले जाया जाए। इसके बाद गुरुग्राम-सोहना हाईवे या सेक्टर-38 की आंतरिक रोड से मेट्रो रूट को आगे बढ़ाया जाए। गुरुग्राम-सोहना हाईवे एलिवेटेड है, दूसरा बादशाहपुर गांव में भी जगह की दिक्कत है। ऐसे में गुरुग्राम-सोहना हाईवे से सटे सेक्टर रोड से रूट देखा जा रहा है है। ऐसे में राइट्स दो-तीन रूट को देखा रहा है ताकि मेट्रो एलिवेटेड भोंडसी तक ले जाया जा सके।
एचएमआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले प्रयास है कि पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड बने, ऐसे में इसी अनुसार रूट देखा जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो पुराने शहर में अंडरग्राउंड भी किया जा सकता है। एचएमआरटीसी के अनुसार, सेक्टर-पांच से रेलवे स्टेशन से पहले चरण में ही जोड़ा जा रहा है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के बजाय मेट्रो सेक्टर पांच से भोंडसी तक जाएगी।
पहले चरण में तेजी से चल रहा कार्य
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो का निर्माण होना है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-नौ तक मेट्रो का निर्माण सेक्टर-44 की ओर से किया जा रहा है। निर्माण कंपनी की ओर से तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी रूट पर बख्तावर चौक पर अंडरपास का निर्माण होना है। इसके लिए जीएमआरएल ने जीएमडीए से एनओसी मांगी हैं। जल्द ही चौक अंडरपास के लिए खुदाई कार्य शुरू की जाएगी। इसके अलावा जीएमआरएल ने पहले चरण के 14 स्टेशनों के लिए जगहों को चिन्हित करा दिया है। इन जगहों पर सीवर-पानी और बिजली की लाइटों को हटाने को संबंधित विभागों को कहा गया है।