सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   2.04 crore rupees were not given to the company after ordering tar, case registered

Gurugram News: तारकोल मंगवाकर कंपनी को नहीं दिए 2.04 करोड़ रुपये, मामला दर्ज

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:33 PM IST
विज्ञापन
2.04 crore rupees were not given to the company after ordering tar, case registered
विज्ञापन
रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप, पुलिस कर रही छानबीन
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। तारकोल (बिटुमिन) सप्लाई करने वाली कंपनी के संचालकों ने छह लोगों के खिलाफ 2.04 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बकाया रुपये मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर रुपये भी वसूले हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर-29 थाना में छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश सहित अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है। आर्थिक अपराध शाखा-2 की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ईकोस डेली वे एलएलपी कंपनी के पार्टनर ईशान जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी तारकोल (बिटुमिन) सप्लाई करती है। अक्तूबर 2023 में कुछ लोगों ने खुद को इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़ा बताकर तारकोल की सप्लाई के लिए संपर्क किया। आरोपियों ने बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स, समय पर पेमेंट और राजस्थान सरकार से मिले कथित एक्सीलेंस लेटर का हवाला देकर उनको विश्वास में लिया था। ईशान जैन ने मैसर्स वराह इंफ्रा लिमिटेड, प्रेम सिंह, खुशवंत सिंह राव, जगदेव सिंह राव, पारस अशोक महता, दीपक शर्मा पर आरोप धोखाधड़ी व धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ईशान जैन ने पुलिस को बताया कि दीपक ने उनको पारस अशोक मेहता से मिलवाया था। पारस अशोक मेहता ने मैसर्स वराह इंफ्रा लिमिटेड कंपनी में काम करने की बात कहकर तारकोल सप्लाई करने के लिए बातचीत की थी। आरोप है कि मैसर्स वराह इंफ्रा लिमिटेड के संचालकों की ओर से दिखाए गए दस्तावेज व दावों पर भरोसा करके उन्होंने माल सप्लाई के लिए सहमति दे दी, जिसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी की गई। गुजरात स्थित साइटों पर बिटुमिन की सप्लाई दी गई। शुरुआत में आरोपियों ने कुछ पेमेंट समय पर किया, लेकिन धीरे-धीरे बकाया राशि बढ़ने लगी। आरोप है कि गुजरात स्थित साइटों पर भेजे गए माल का 2,04,94,087 रुपये का पेमेंट आरोपियों ने नहीं किया और धोखाधड़ी से सारा माल हड़प लिया।
ईशान जैन ने आरोप लगाया है कि जब रुपये मांगे गए तो आरोपी दीपक और पारस ने पीड़ित को डराना-धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित को उसके माता-पिता का इकलौता पुत्र होने का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़ित ने आरोपियों के बताए गए खातों में करीब 10 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिए।
----
सेक्टर-29 में शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रिपोर्ट को आर्थिक अपराध शाखा-2 को भेजा गया है। शाखा-2 की पुलिस मामले की छानबीन करके मामले में आगामी कार्रवाई करेगी। - बबलिश, एएसआई, जांच अधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed