{"_id":"6961062a3e2974c6f407ed71","slug":"daughter-plays-hockey-mother-faces-livelihood-crisis-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76788-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: बेटी खेलती है हॉकी, मां पर आजीविका का संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: बेटी खेलती है हॉकी, मां पर आजीविका का संकट
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी की मां चाय की दुकान चलाती थी, प्रशासन ने तोड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-14 में केंद्रीय विद्यालय के पास पिछले 15 साल से चाय की दुकान चला रही सविता देवी की दुकान प्रशासन ने तोड़ दी। यह कहकर कि यहां असामाजिक तत्व चाय पीने आते हैं। पांच बेटियों की एकल मां सविता अब मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्रालय तक अपने जीवन यापन के साधन को चलाने देने की प्रार्थना कर रही है।
सविता शर्मा ने चाय की दुकान चलाकर बेटी अन्नू को हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनाया। बेटी अन्नू स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई के विशेष प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी की तैयारी के लिए भोपाल में हैं। सविता की तीन बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सेक्टर-14 स्थित केंद्रीय विद्यालय में कोई झगड़ा हो गया था। प्रिसिंपल पर हमले हुए, जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है। इसके बाद उनकी टपरी तोड़ दी गई। पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सेक्टर-14 थाने से उन्हें पत्र दिया कि जिसमें लिखा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासनिक छवि बनाए रखने के लिए उनकी टपरी तोड़कर उन्हें यहां से हटाया जा रहा है। इसमें यह भी लिखा है कि उनकी दुकान पर असामाजिक तत्व आते हैं।
सविता ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं। पिछले 15 साल से वे वहां चाय की दुकान लगा रही हैं। बेटी अन्नू ने हॉकी में कई मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। दुकान टूटने से उनपर जीवन यापन का संकट है। उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर के लिए अधिकृत किया गया है। इस संबंध में डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि हम महिला के खिलाफ नहीं है, उनकी कहीं और व्यवस्था कर देंगे। स्ट्रीट वेंडिंग के लिए उनकी अनुमति 2020 तक ही थी। स्कूल की ओर से शिकायत मिली थी कि उनकी दुकान पर लड़के खड़े होते हैं, सिगरेट, तंबाकू का सेवन करते हैं। प्रिसिंपल ने जब उन्हें मना किया तो लड़कों ने उनपर हमला कर दिया। शैक्षणिक संस्थान के पास ऐसी दुकानें नहीं होनी चाहिए। इसलिए उनकी दुकान तोड़ी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर-14 में केंद्रीय विद्यालय के पास पिछले 15 साल से चाय की दुकान चला रही सविता देवी की दुकान प्रशासन ने तोड़ दी। यह कहकर कि यहां असामाजिक तत्व चाय पीने आते हैं। पांच बेटियों की एकल मां सविता अब मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्रालय तक अपने जीवन यापन के साधन को चलाने देने की प्रार्थना कर रही है।
सविता शर्मा ने चाय की दुकान चलाकर बेटी अन्नू को हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनाया। बेटी अन्नू स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया साई के विशेष प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी की तैयारी के लिए भोपाल में हैं। सविता की तीन बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सेक्टर-14 स्थित केंद्रीय विद्यालय में कोई झगड़ा हो गया था। प्रिसिंपल पर हमले हुए, जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है। इसके बाद उनकी टपरी तोड़ दी गई। पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सेक्टर-14 थाने से उन्हें पत्र दिया कि जिसमें लिखा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्रशासनिक छवि बनाए रखने के लिए उनकी टपरी तोड़कर उन्हें यहां से हटाया जा रहा है। इसमें यह भी लिखा है कि उनकी दुकान पर असामाजिक तत्व आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सविता ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं। पिछले 15 साल से वे वहां चाय की दुकान लगा रही हैं। बेटी अन्नू ने हॉकी में कई मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। दुकान टूटने से उनपर जीवन यापन का संकट है। उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर के लिए अधिकृत किया गया है। इस संबंध में डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि हम महिला के खिलाफ नहीं है, उनकी कहीं और व्यवस्था कर देंगे। स्ट्रीट वेंडिंग के लिए उनकी अनुमति 2020 तक ही थी। स्कूल की ओर से शिकायत मिली थी कि उनकी दुकान पर लड़के खड़े होते हैं, सिगरेट, तंबाकू का सेवन करते हैं। प्रिसिंपल ने जब उन्हें मना किया तो लड़कों ने उनपर हमला कर दिया। शैक्षणिक संस्थान के पास ऐसी दुकानें नहीं होनी चाहिए। इसलिए उनकी दुकान तोड़ी गई है।