{"_id":"696108b45c0882bc1700ba91","slug":"water-supply-to-industrial-areas-will-improve-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76789-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: औद्योगिक क्षेत्र में पानी की सप्लाई होगी बेहतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: औद्योगिक क्षेत्र में पानी की सप्लाई होगी बेहतर
विज्ञापन
विज्ञापन
एचएसआईआईडीसी करेगा 490 करोड़ रुपये खर्च
दीपक वर्मा
मानेसर। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने शहरीकरण व मानेसर के आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ती जल मांग को पूरा करने के लिए 490 करोड़ रुपये की जल प्रबंधन योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इस परियोजना के जरिये मानेसर के हर क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाएगा।
इस योजना को 2031 तक चार चरणों में पूरा किया जाएगा। इस योजना का मकसद है लोगों को साफ पानी और दोबारा इस्तेमाल होने वाला पानी दोनों मिल सके। साथ ही नालियों में गंदे पानी को कम किया जा सके। इस योजना के पहले दो चरणों का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा कराया जाएगा। पहले दो चरणों में 275 एमएलडी पानी की मांग को पूरा करेंगे। इन दो चरणों में आवासीय क्षेत्रों और आसपास के गांवों को पानी की कमी को दूर करने के लिए जल शोधन संयंत्रों और नई पाइपलाइन का निर्माण कराया जाएगा।
केएमपी के साथ दोहरी पाइपलाइन के जरिये एनसीआर चैनल से पानी लिया जाएगा और परिवहन हब के साथ एक कच्चे पानी का आउटलेट भी तैयार किया जाएगा। इसका पहला चरण 2027 तक पूरा हो जाएगा, साथ ही इसमें परिवहन हब के लिए 30 एमएलडी का शोधन संयंत्र भी शामिल है। बचे हुए पानी की जरूरत दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी से पूरी की जाएगी, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। बाकी अन्य चरणों को जीएमडीए और मानेसर नगर निगम की तरफ से पूरा कराया जाएगा।
शहर में बढ़ती जल की मांग को पूरा करने लिए विभाग की तरफ से योजना बनाई गई है, जिससे इलाके में बढ़ती जलापूर्ति को दूर किया जा सके। इस योजना पर लगभग 490 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना का मकसद है लोगों को साफ पानी और दोबारा इस्तेमाल होने वाला पानी दोनों मिल सके। - एजीएम राजीव गोयल एचएसआईआईडीसी
Trending Videos
दीपक वर्मा
मानेसर। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने शहरीकरण व मानेसर के आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ती जल मांग को पूरा करने के लिए 490 करोड़ रुपये की जल प्रबंधन योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इस परियोजना के जरिये मानेसर के हर क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाएगा।
इस योजना को 2031 तक चार चरणों में पूरा किया जाएगा। इस योजना का मकसद है लोगों को साफ पानी और दोबारा इस्तेमाल होने वाला पानी दोनों मिल सके। साथ ही नालियों में गंदे पानी को कम किया जा सके। इस योजना के पहले दो चरणों का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा कराया जाएगा। पहले दो चरणों में 275 एमएलडी पानी की मांग को पूरा करेंगे। इन दो चरणों में आवासीय क्षेत्रों और आसपास के गांवों को पानी की कमी को दूर करने के लिए जल शोधन संयंत्रों और नई पाइपलाइन का निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केएमपी के साथ दोहरी पाइपलाइन के जरिये एनसीआर चैनल से पानी लिया जाएगा और परिवहन हब के साथ एक कच्चे पानी का आउटलेट भी तैयार किया जाएगा। इसका पहला चरण 2027 तक पूरा हो जाएगा, साथ ही इसमें परिवहन हब के लिए 30 एमएलडी का शोधन संयंत्र भी शामिल है। बचे हुए पानी की जरूरत दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी से पूरी की जाएगी, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। बाकी अन्य चरणों को जीएमडीए और मानेसर नगर निगम की तरफ से पूरा कराया जाएगा।
शहर में बढ़ती जल की मांग को पूरा करने लिए विभाग की तरफ से योजना बनाई गई है, जिससे इलाके में बढ़ती जलापूर्ति को दूर किया जा सके। इस योजना पर लगभग 490 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना का मकसद है लोगों को साफ पानी और दोबारा इस्तेमाल होने वाला पानी दोनों मिल सके। - एजीएम राजीव गोयल एचएसआईआईडीसी