सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Water supply to industrial areas will improve.

Gurugram News: औद्योगिक क्षेत्र में पानी की सप्लाई होगी बेहतर

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jan 2026 07:25 PM IST
विज्ञापन
Water supply to industrial areas will improve.
विज्ञापन
एचएसआईआईडीसी करेगा 490 करोड़ रुपये खर्च
Trending Videos

दीपक वर्मा
मानेसर। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने शहरीकरण व मानेसर के आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ती जल मांग को पूरा करने के लिए 490 करोड़ रुपये की जल प्रबंधन योजना को अंतिम रूप दे दिया है। इस परियोजना के जरिये मानेसर के हर क्षेत्र में पानी की कमी को दूर किया जाएगा।
इस योजना को 2031 तक चार चरणों में पूरा किया जाएगा। इस योजना का मकसद है लोगों को साफ पानी और दोबारा इस्तेमाल होने वाला पानी दोनों मिल सके। साथ ही नालियों में गंदे पानी को कम किया जा सके। इस योजना के पहले दो चरणों का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा कराया जाएगा। पहले दो चरणों में 275 एमएलडी पानी की मांग को पूरा करेंगे। इन दो चरणों में आवासीय क्षेत्रों और आसपास के गांवों को पानी की कमी को दूर करने के लिए जल शोधन संयंत्रों और नई पाइपलाइन का निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

केएमपी के साथ दोहरी पाइपलाइन के जरिये एनसीआर चैनल से पानी लिया जाएगा और परिवहन हब के साथ एक कच्चे पानी का आउटलेट भी तैयार किया जाएगा। इसका पहला चरण 2027 तक पूरा हो जाएगा, साथ ही इसमें परिवहन हब के लिए 30 एमएलडी का शोधन संयंत्र भी शामिल है। बचे हुए पानी की जरूरत दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले पानी से पूरी की जाएगी, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। बाकी अन्य चरणों को जीएमडीए और मानेसर नगर निगम की तरफ से पूरा कराया जाएगा।

शहर में बढ़ती जल की मांग को पूरा करने लिए विभाग की तरफ से योजना बनाई गई है, जिससे इलाके में बढ़ती जलापूर्ति को दूर किया जा सके। इस योजना पर लगभग 490 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना का मकसद है लोगों को साफ पानी और दोबारा इस्तेमाल होने वाला पानी दोनों मिल सके। - एजीएम राजीव गोयल एचएसआईआईडीसी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article