{"_id":"695fef40bcad5a231001bfe5","slug":"dead-body-of-a-youth-found-in-sector-37-suspected-to-be-4-5-days-old-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76691-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सेक्टर-37 में मिला युवक का शव, 4-5 दिन पुराना होने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सेक्टर-37 में मिला युवक का शव, 4-5 दिन पुराना होने की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
- शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मोर्चरी में भिजवाया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-10 थाना के सेक्टर-37 स्थित शनि मंदिर के पास बृहस्पतिवार को एक युवक का शव मिला। शव कई दिन पुराना होने के कारण खराब हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बृहस्पतिवार की सुबह राहगीरों ने सेक्टर-37 स्थित शनि मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पीछे खाली पड़ी सुनसान जगह में शव पड़ा देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सेक्टर-10 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। संभावना है कि शव कम से कम 4-5 दिन पुराना हो सकता है। आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को हत्या करके यहां शव फेंकने की आशंका है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव को किसी अन्य जगह से यहां लाकर फेंका गया है। युवक की मौत के कारणों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की छानबीन में पुलिस की कई टीमें लगी हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-10 थाना के सेक्टर-37 स्थित शनि मंदिर के पास बृहस्पतिवार को एक युवक का शव मिला। शव कई दिन पुराना होने के कारण खराब हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बृहस्पतिवार की सुबह राहगीरों ने सेक्टर-37 स्थित शनि मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पीछे खाली पड़ी सुनसान जगह में शव पड़ा देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सेक्टर-10 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। संभावना है कि शव कम से कम 4-5 दिन पुराना हो सकता है। आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस को हत्या करके यहां शव फेंकने की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव को किसी अन्य जगह से यहां लाकर फेंका गया है। युवक की मौत के कारणों का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की छानबीन में पुलिस की कई टीमें लगी हैं।