{"_id":"693bf91e62ff9fdff7085a27","slug":"dsfg-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-108316-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तावड़ू में एक हफ्ते में 27 पशु चोरी, 5 लाख से ज्यादा का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तावड़ू में एक हफ्ते में 27 पशु चोरी, 5 लाख से ज्यादा का नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच गांवों के पशुपालक डीएसपी से मिले, सख्त कार्रवाई की गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी
तावड़ू। उपमंडल में पशु चोरों ने पिछले एक सप्ताह में आतंक मचा रखा है। गांव बुराका, पढेनी, गुरनावट, मसीत और चुंधिका में कुल 27 पशु चोरी हो चुके हैं, जिनमें गाय, भैंसें और बकरियां शामिल हैं। पीड़ित पशुपालकों का कहना है कि उन्हें 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में तावड़ू डीएसपी कार्यालय पहुंचकर डीएसपी अभिमन्यु लोहान से मुलाकात की और पशु चोर गिरोह पर तुरंत शिकंजा कसने की मांग की। पीड़ितों में महमूद, सूबेदार हसन मोहम्मद, वसीम, सिराजुद्दीन, फतेह मोहम्मद, जान मोहम्मद, दीन मोहम्मद, उन्नस, दिलशेर, फकरुद्दीन, सरपंच व राजू और आदि शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले गांव बुराका में चोरी हुई, फिर पढेनी, मसीत, गुरनावट और चुंधिका में एक के बाद एक वारदातें हुईं। अब तक चार मामले दर्ज हो चुके हैं दो बुराका और दो पढेनी के मामले मोहम्मदपुर अहिर थाना व तावड़ू सदर थाना में दर्ज हैं, जबकि गुरनावट और चुंधिका के पीड़ितों ने भी लिखित शिकायत दे दी है।
डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और बहुत जल्द पूरे पशु चोरी रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तावड़ू। उपमंडल में पशु चोरों ने पिछले एक सप्ताह में आतंक मचा रखा है। गांव बुराका, पढेनी, गुरनावट, मसीत और चुंधिका में कुल 27 पशु चोरी हो चुके हैं, जिनमें गाय, भैंसें और बकरियां शामिल हैं। पीड़ित पशुपालकों का कहना है कि उन्हें 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में तावड़ू डीएसपी कार्यालय पहुंचकर डीएसपी अभिमन्यु लोहान से मुलाकात की और पशु चोर गिरोह पर तुरंत शिकंजा कसने की मांग की। पीड़ितों में महमूद, सूबेदार हसन मोहम्मद, वसीम, सिराजुद्दीन, फतेह मोहम्मद, जान मोहम्मद, दीन मोहम्मद, उन्नस, दिलशेर, फकरुद्दीन, सरपंच व राजू और आदि शामिल थे। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले गांव बुराका में चोरी हुई, फिर पढेनी, मसीत, गुरनावट और चुंधिका में एक के बाद एक वारदातें हुईं। अब तक चार मामले दर्ज हो चुके हैं दो बुराका और दो पढेनी के मामले मोहम्मदपुर अहिर थाना व तावड़ू सदर थाना में दर्ज हैं, जबकि गुरनावट और चुंधिका के पीड़ितों ने भी लिखित शिकायत दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और बहुत जल्द पूरे पशु चोरी रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।