{"_id":"6974a705c974ecd5230ff7eb","slug":"factory-waste-dumped-in-the-open-increasing-the-risk-of-diseases-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77980-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: फैक्टरियों का कूड़ा खुले में डंप, बीमारियों का खतरा बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: फैक्टरियों का कूड़ा खुले में डंप, बीमारियों का खतरा बढ़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएमटी मानेसर सेक्टर-1सी का मामला, प्रशासन शिकायत पर नहीं दे रहा ध्यान
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। औद्योगिक क्षेत्र मानेसर के सेक्टर-1सी में अवैध कूड़ा डंपिंग एक गंभीर संकट बन गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात के अंधेरे में फैक्टरियों का कचरा ट्रैक्टरों और ट्रकों द्वारा खाली मैदानों में फेंका जा रहा है। नगर निगम मानेसर की लापरवाही के कारण न केवल भूमि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि कूड़े में आग लगाने से वायु प्रदूषण और बीमारियों का खतरा भी पैदा हो गया है। इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को अवगत कराया है। इसके बावजूद लगातार यह गतिविधियां जारी हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
मानेसर के सेक्टर-1 मार्केट व औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को रात के समय अज्ञात लोग ट्रैक्टर व ट्रक से यहां खुले में डालकर व आग लगाकर चले जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य से संबंधित खतरा भी बढ़ने लग रहा है। -
ओमप्रकाश यादव पूर्व चेयरमैन
कूड़ा डाले जाने से पूरा इलाका भूमि प्रदूषण की चपेट में आ गया है। शिकायत के बाद भी लोग लगातार यहां कूड़ा डाल रहे हैं और प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। - शशी यादव पूर्व अध्यक्ष सेक्टर-एक, मानेसर
शाम के समय लोग यहां टहलने आते हैं लेकिन रास्तों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा इलाका डंपिंग स्थल बन जाएगा। - सुनील पवार, अध्यक्ष, मानेसर अपार्टमेंट सोसाइटीज
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। औद्योगिक क्षेत्र मानेसर के सेक्टर-1सी में अवैध कूड़ा डंपिंग एक गंभीर संकट बन गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात के अंधेरे में फैक्टरियों का कचरा ट्रैक्टरों और ट्रकों द्वारा खाली मैदानों में फेंका जा रहा है। नगर निगम मानेसर की लापरवाही के कारण न केवल भूमि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि कूड़े में आग लगाने से वायु प्रदूषण और बीमारियों का खतरा भी पैदा हो गया है। इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को अवगत कराया है। इसके बावजूद लगातार यह गतिविधियां जारी हैं।
मानेसर के सेक्टर-1 मार्केट व औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को रात के समय अज्ञात लोग ट्रैक्टर व ट्रक से यहां खुले में डालकर व आग लगाकर चले जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य से संबंधित खतरा भी बढ़ने लग रहा है। -
विज्ञापन
विज्ञापन
ओमप्रकाश यादव पूर्व चेयरमैन
कूड़ा डाले जाने से पूरा इलाका भूमि प्रदूषण की चपेट में आ गया है। शिकायत के बाद भी लोग लगातार यहां कूड़ा डाल रहे हैं और प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। - शशी यादव पूर्व अध्यक्ष सेक्टर-एक, मानेसर
शाम के समय लोग यहां टहलने आते हैं लेकिन रास्तों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा इलाका डंपिंग स्थल बन जाएगा। - सुनील पवार, अध्यक्ष, मानेसर अपार्टमेंट सोसाइटीज