{"_id":"694e6d1663fc129663009487","slug":"four-injured-in-road-accidents-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75477-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सड़क हादसों में चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सड़क हादसों में चार घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
चाराें मामलों में प्राथमिकी दर्ज, संबंधित थानों की पुलिस कर रही मामलों की छानबीन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए चार सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन मामलों में भोंडसी थाना, बिलासपुर थाना, उद्योग विहार व सेक्टर-10 थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। संबंधित थानों की पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
भोंडसी थाना क्षेत्र में महाशिव कॉलोनी निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनील कुमार का अस्पताल में उपचार कराया है। सुनील कुमार ने पुलिस से अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र में सर्विस लेन से बाइक पर जा रहे एक युवक को टैंपो ने टक्कर मार दी। पटौदी के जरशाहपुर गांव निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 दिसंबर की शाम को वह बाइक पर सवार होकर कंपनी से घर जा रहे थे। करीब 6.15 बजे हाईवे किंग के पास सर्विस लेन पर लोडिंग टैंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे राहुल के पैर में चोट लग गई और वह घायल हो गया। उसका रेवाड़ी के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उद्योग विहार थाना क्षेत्र में डूंडाहेड़ा गांव में 23 दिसंबर की सुबह पैदल जा रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। डूंडाहेड़ा निवासी कांता देवी ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे वह पैदल मंदिर जा रही थी। जब वह एसएल टावर के पास पहुंची तो एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी और चालक बाइक सहित मौके से भाग गया। कांता देवी को उसके परिवार वालों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है।
सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में पैदल चल रहे एक व्यक्ति को गाड़ी ने टक्कर मार दी। कादीपु गांव निवासी ताराचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे गिरिन प्लाजा से घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी और चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया। इस हादसे में ताराचंद घायल हो गया। राहगीरों ने ताराचंद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि चारों सड़क हादसों में पीड़िताें की शिकायत के आधार पर संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पीड़ितों को टक्कर मारने वाले वाहनों की पहचान करके उनके चालकों को गिरफ्तार करके जांच में शामिल किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए चार सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन मामलों में भोंडसी थाना, बिलासपुर थाना, उद्योग विहार व सेक्टर-10 थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। संबंधित थानों की पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
भोंडसी थाना क्षेत्र में महाशिव कॉलोनी निवासी सुनील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनील कुमार का अस्पताल में उपचार कराया है। सुनील कुमार ने पुलिस से अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलासपुर थाना क्षेत्र में सर्विस लेन से बाइक पर जा रहे एक युवक को टैंपो ने टक्कर मार दी। पटौदी के जरशाहपुर गांव निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 दिसंबर की शाम को वह बाइक पर सवार होकर कंपनी से घर जा रहे थे। करीब 6.15 बजे हाईवे किंग के पास सर्विस लेन पर लोडिंग टैंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे राहुल के पैर में चोट लग गई और वह घायल हो गया। उसका रेवाड़ी के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उद्योग विहार थाना क्षेत्र में डूंडाहेड़ा गांव में 23 दिसंबर की सुबह पैदल जा रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। डूंडाहेड़ा निवासी कांता देवी ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे वह पैदल मंदिर जा रही थी। जब वह एसएल टावर के पास पहुंची तो एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी और चालक बाइक सहित मौके से भाग गया। कांता देवी को उसके परिवार वालों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बाइक सवार की पहचान करने में जुटी है।
सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में पैदल चल रहे एक व्यक्ति को गाड़ी ने टक्कर मार दी। कादीपु गांव निवासी ताराचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 22 दिसंबर की सुबह 10 बजे गिरिन प्लाजा से घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी और चालक गाड़ी सहित मौके से भाग गया। इस हादसे में ताराचंद घायल हो गया। राहगीरों ने ताराचंद को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि चारों सड़क हादसों में पीड़िताें की शिकायत के आधार पर संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पीड़ितों को टक्कर मारने वाले वाहनों की पहचान करके उनके चालकों को गिरफ्तार करके जांच में शामिल किया जाएगा।