{"_id":"6925addf11262eeda7012447","slug":"harsh-won-the-gold-medal-in-the-annual-sports-competition-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73033-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हर्ष ने जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हर्ष ने जीता स्वर्ण पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पटौदी। हेली मंडी के मदर्स प्राइड स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 100 मीटर दौड़ में तीसरी कक्षा के हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिकाओं की श्रेणी में सावी ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ टिपू यादव, विद्यालय चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता और निदेशक अमित गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने शिव तांडव, रिबन डांस, तानाजी प्रस्तुति, छतरी ड्रिल आदि प्रस्तुत दी। खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, कराटे, क्रिकेट, बास्केटबॉल, स्केटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
रोलबॉल मुकाबले में छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच इलीट क्लब और लीजेंड क्लब के बीच रोमांचक प्रतियोगिता हुई। जिसमें इलीट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम के खिलाड़ियों गर्वित, भव्या, रौनक, युआंस, जतिन और मयंक को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच हुए मैच में लीजेंड क्लब टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विक्टर क्लब को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस टीम के खिलाड़ियों कविश, मोदक, मेदांश, हितांश, ओम, माधव, नक्ष, हर्ष, इशांत, प्रांजय और कार्तिक ने अपनी टीम को विजय दिलाई।
Trending Videos
पटौदी। हेली मंडी के मदर्स प्राइड स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 100 मीटर दौड़ में तीसरी कक्षा के हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिकाओं की श्रेणी में सावी ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ टिपू यादव, विद्यालय चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता और निदेशक अमित गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने शिव तांडव, रिबन डांस, तानाजी प्रस्तुति, छतरी ड्रिल आदि प्रस्तुत दी। खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, कराटे, क्रिकेट, बास्केटबॉल, स्केटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
रोलबॉल मुकाबले में छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच इलीट क्लब और लीजेंड क्लब के बीच रोमांचक प्रतियोगिता हुई। जिसमें इलीट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम के खिलाड़ियों गर्वित, भव्या, रौनक, युआंस, जतिन और मयंक को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच हुए मैच में लीजेंड क्लब टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विक्टर क्लब को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस टीम के खिलाड़ियों कविश, मोदक, मेदांश, हितांश, ओम, माधव, नक्ष, हर्ष, इशांत, प्रांजय और कार्तिक ने अपनी टीम को विजय दिलाई।