{"_id":"6955171171ec07feaf0a70cb","slug":"in-the-year-2025-the-police-arrested-52-most-wanted-and-rewarded-criminals-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75945-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: वर्ष 2025 में पुलिस ने 52 इनामी बदमाश किए गिरफ्तार, जिला अदालत ने 3.15 लाख मामलों का किया निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: वर्ष 2025 में पुलिस ने 52 इनामी बदमाश किए गिरफ्तार, जिला अदालत ने 3.15 लाख मामलों का किया निपटारा
विज्ञापन
विज्ञापन
848 भगोड़े और 1030 बेल जंपरों को भी पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। वर्ष 2025 मेंं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुए पुलिस ने 52 मोस्ट वांटेड व इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में पूरे साल गुरुग्राम पुलिस ने यह कार्रवाई की। इनमें 50 हजार रुपये के तीन, 35 हजार रुपये का एक, 25 हजार रुपये के दो, 20 हजार रुपये के 15 और 10 हजार रुपये इनामी बदमाश शामिल हैं।
दो हजार रुपये इनामी बदमाश आकाश 30 जनवरी को और एक हजार रुपये इनामी बदमाश भागीरथ राम को 18 मई को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कई इनामी व मोस्ट वांटेड बदमाशों की मौत के बाद उनके मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए गए। पुलिस ने 848 भगोड़े और 1030 बेल जंपरों को भी इस वर्ष पकड़ा है।
मोस्ट वांटेड व इनामी बदमाश गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने 50 हजार रुपये इनामी बदमाश अभिषेक उर्फ भोला निवासी खांडसा को 11 मार्च को, दिल्ली पुलिस की ओर से घोषित 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोहित जाखड़ व जतिन राजपूत 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित 35 हजार रुपये इनामी बदमाश अकरम 16 मई को गिरफ्तार किया। बिहार पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये इनामी बदमाश गौरव कुमार एक जुलाई को और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जयपुर द्वारा घोषित 25 हजार रुपये इनामी बदमाश सौरभ उर्फ गोलू को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया।
-- --
अपराध शाखा, एसटीएफ और थानों की पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान काफी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। आगामी वर्ष के दौरान भी गुरुग्राम पुलिस बदमाशों व अपराधियों से सख्ती से निपटेगी। जिले में अपराध को कम करने के उद्देश्य से पुलिस काम कर रही है। - विकास अराेड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।
-- -- -- -- -
2,532 मोबाइल ढूंढ़कर असल मालिक को लौटाए
गुरुग्राम। जिले की पुलिस ने वर्ष 2025 में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल से 2,532 मोबाइल ढूंढ़कर असल मालिकों को लौटाए। गुरुग्राम पुलिस की चारों जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) में साइबर सेल की पुलिस टीमों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई मोबाइल की गुम होने की शिकायतों व सूचनाओं पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से यह मोबाइल ढूंढ़े। बरामद किए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत 5,88,31,000 रुपये है। ब्यूरो
-- -- -- -
ईआरवी टीमों ने 1026 घायलों को पहुंचाया अस्पताल
गुरुग्राम। वर्ष 2025 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ गुरुग्राम पुलिस ने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अनेक जनकल्याणकारी पहल की। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में की गई इन पहल का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा, सहायता, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा। जल संरक्षण के क्षेत्र में गुरुग्राम पुलिस ने जिले के 40 थानों में वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली स्थापित की। वहीं, वर्ष 2025 में गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी टीमों ने 1026 घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उनके जीवन की रक्षा की। ब्यूरो
-- -- -- --
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 3.15 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया
गुरुग्राम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वर्ष 2025 के दौरान समाज के वंचित और कमजोर वर्गों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। प्राधिकरण की वार्षिक कार्य रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष भर में विधिक जागरूकता, निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता और पीड़ित प्रतिकर से जुड़ी अनेक जनकल्याणकारी गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में डीएलएसए द्वारा कुल 2515 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई। वहीं, वर्ष 2025 में आयोजित चार राष्ट्रीय लोक अदालतों में 3 लाख 15 हजार 523 मामलों का निस्तारण किया गया। संवाद
-- -- -- -- -
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। वर्ष 2025 मेंं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हुए पुलिस ने 52 मोस्ट वांटेड व इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में पूरे साल गुरुग्राम पुलिस ने यह कार्रवाई की। इनमें 50 हजार रुपये के तीन, 35 हजार रुपये का एक, 25 हजार रुपये के दो, 20 हजार रुपये के 15 और 10 हजार रुपये इनामी बदमाश शामिल हैं।
दो हजार रुपये इनामी बदमाश आकाश 30 जनवरी को और एक हजार रुपये इनामी बदमाश भागीरथ राम को 18 मई को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कई इनामी व मोस्ट वांटेड बदमाशों की मौत के बाद उनके मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए गए। पुलिस ने 848 भगोड़े और 1030 बेल जंपरों को भी इस वर्ष पकड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोस्ट वांटेड व इनामी बदमाश गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने 50 हजार रुपये इनामी बदमाश अभिषेक उर्फ भोला निवासी खांडसा को 11 मार्च को, दिल्ली पुलिस की ओर से घोषित 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोहित जाखड़ व जतिन राजपूत 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित 35 हजार रुपये इनामी बदमाश अकरम 16 मई को गिरफ्तार किया। बिहार पुलिस द्वारा घोषित 25 हजार रुपये इनामी बदमाश गौरव कुमार एक जुलाई को और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप जयपुर द्वारा घोषित 25 हजार रुपये इनामी बदमाश सौरभ उर्फ गोलू को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया।
अपराध शाखा, एसटीएफ और थानों की पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान काफी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। आगामी वर्ष के दौरान भी गुरुग्राम पुलिस बदमाशों व अपराधियों से सख्ती से निपटेगी। जिले में अपराध को कम करने के उद्देश्य से पुलिस काम कर रही है। - विकास अराेड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।
2,532 मोबाइल ढूंढ़कर असल मालिक को लौटाए
गुरुग्राम। जिले की पुलिस ने वर्ष 2025 में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल से 2,532 मोबाइल ढूंढ़कर असल मालिकों को लौटाए। गुरुग्राम पुलिस की चारों जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) में साइबर सेल की पुलिस टीमों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई मोबाइल की गुम होने की शिकायतों व सूचनाओं पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से यह मोबाइल ढूंढ़े। बरामद किए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत 5,88,31,000 रुपये है। ब्यूरो
ईआरवी टीमों ने 1026 घायलों को पहुंचाया अस्पताल
गुरुग्राम। वर्ष 2025 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ गुरुग्राम पुलिस ने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अनेक जनकल्याणकारी पहल की। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के नेतृत्व में की गई इन पहल का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा, सहायता, पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा। जल संरक्षण के क्षेत्र में गुरुग्राम पुलिस ने जिले के 40 थानों में वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली स्थापित की। वहीं, वर्ष 2025 में गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी टीमों ने 1026 घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उनके जीवन की रक्षा की। ब्यूरो
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 3.15 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया
गुरुग्राम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वर्ष 2025 के दौरान समाज के वंचित और कमजोर वर्गों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। प्राधिकरण की वार्षिक कार्य रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष भर में विधिक जागरूकता, निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता और पीड़ित प्रतिकर से जुड़ी अनेक जनकल्याणकारी गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में डीएलएसए द्वारा कुल 2515 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई। वहीं, वर्ष 2025 में आयोजित चार राष्ट्रीय लोक अदालतों में 3 लाख 15 हजार 523 मामलों का निस्तारण किया गया। संवाद