{"_id":"6974ad9ed6679ca0c806179f","slug":"jalsa-e-aam-organised-to-settle-pending-intkal-cases-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77983-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: लंबित इंतकाल मामलों के निपटारे के लिए जलसा-ए-आम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: लंबित इंतकाल मामलों के निपटारे के लिए जलसा-ए-आम आयोजित
विज्ञापन
विज्ञापन
45 मामलों का हुआ फैसला, शनिवार को भी इस शिविर का आयोजन किया जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
बादशाहपुर। तहसील वजीराबाद में शनिवार को लंबित इंतकाल मामलों के त्वरित समाधान के लिए जलसा-ए-आम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग से जुड़े पुराने मामलों को मौके पर ही निपटाकर आम जनता को राहत पहुंचाना है।
इस अवसर पर तहसीलदार गुरुदेव सिंह ने सक्रिय रूप से मामलों की सुनवाई की। उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड की गहन जांच के बाद और दोनों पक्षों की मौजूदगी में कुल 45 लंबित इंतकाल मामलों का मौके पर ही निपटारा किया।
तहसीलदार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम होती है, बल्कि लोगों के समय और पैसे की भी बचत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि पारदर्शी और त्वरित प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए अगले शनिवार को भी इस शिविर को आयोजन किया जाएगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बादशाहपुर। तहसील वजीराबाद में शनिवार को लंबित इंतकाल मामलों के त्वरित समाधान के लिए जलसा-ए-आम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग से जुड़े पुराने मामलों को मौके पर ही निपटाकर आम जनता को राहत पहुंचाना है।
इस अवसर पर तहसीलदार गुरुदेव सिंह ने सक्रिय रूप से मामलों की सुनवाई की। उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड की गहन जांच के बाद और दोनों पक्षों की मौजूदगी में कुल 45 लंबित इंतकाल मामलों का मौके पर ही निपटारा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम होती है, बल्कि लोगों के समय और पैसे की भी बचत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि पारदर्शी और त्वरित प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए अगले शनिवार को भी इस शिविर को आयोजन किया जाएगा।