{"_id":"69301a74b76a2afb25092a01","slug":"mphil-pass-fraudster-arrested-for-cheating-by-claiming-others-land-as-his-own-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73650-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: दूसरो की जमीन को अपना बताकर ठगी करने वाला एम.फिल पास ठग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: दूसरो की जमीन को अपना बताकर ठगी करने वाला एम.फिल पास ठग गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
96 लोगों से कर चुका है 10 करोड़ की ठगी, ठगी करके बिहार में खरीदी जमीन
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने दूसरों की जमीन व प्लॉट को अपना बताकर ठगी करने वाले आरोपी को बुधवार को रिठोज गांव से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी जमीन के फर्जी एग्रीमेंट तैयार करके 96 लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी ने गुरुग्राम से ठगी करके बिहार में जमीन खरीदी है। आरोपी की पहचान बेगूसराय (बिहार) के मोसादनपुर गांव निवासी नीतीश कुमार (27) के रूप में हैं और वह एम.फिल पासआउट है। नीतीश कुमार वर्तमान में गुरुग्राम के देवनगर, रिठोज में रह रहा है।
18 सितंबर काे आर्थिक अपराध शाखा-1 ने जांच के बाद भोंडसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने खाटूश्याम प्रॉपर्टी नामक फर्म से भोंडसी स्थित रयान एन्क्लेव, देव नगर पार्ट-2 में एक प्लॉट खरीदा था। फर्म के मालिक नीतीश कुमार ने खुद को प्लॉट का मालिक बताकर प्लॉट का कब्जा दिया। फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार कर बिक्री दर्शाई और तीन दिन बाद ही धोखे से कब्जा वापस ले लिया। शिकायतकर्ता को आंशिक राशि लौटाकर इसके साथ करीब 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसी तरीके से नीतीश कुमार ने 96 लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए दूसरों की भूमि को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से बेचा और कुल मिलाकर करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की है।
ठगी गई राशि से बिहार में खरीदी जमीन
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीतीश कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2021 में बिहार से गुरुग्राम आकर खाटूश्याम प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी फर्म चला रहा है। इसके साथ ही रिठोज गांव में शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी चला रहा है। वह दूसरों की जमीन व प्लॉट को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट ऑफ सेल तैयार करता था और लोगों से बड़े पैमाने पर रुपये लेता था। ठगी की गई राशि से वह बिहार में किसानों से जमीन खरीद लेता है। आरोपी नीतीश कुमार ने यह भी खुलासा किया है कि वह एक ही प्लॉट या जमीन को चार-पांच लोगों को बेचकर फर्जीवाड़ा करता था। उसने करीब 96 लोगों के साथ ठगी की है।
-- --
आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी नीतीश कुमार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों की पहचान, अन्य संभावित वारदातों का खुलासा, ठगी की गई राशि व संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी की जाएगी। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। -अशोक कुमार, पुलिस प्रवक्ता
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। आर्थिक अपराध शाखा-1 की पुलिस ने दूसरों की जमीन व प्लॉट को अपना बताकर ठगी करने वाले आरोपी को बुधवार को रिठोज गांव से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी जमीन के फर्जी एग्रीमेंट तैयार करके 96 लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी ने गुरुग्राम से ठगी करके बिहार में जमीन खरीदी है। आरोपी की पहचान बेगूसराय (बिहार) के मोसादनपुर गांव निवासी नीतीश कुमार (27) के रूप में हैं और वह एम.फिल पासआउट है। नीतीश कुमार वर्तमान में गुरुग्राम के देवनगर, रिठोज में रह रहा है।
18 सितंबर काे आर्थिक अपराध शाखा-1 ने जांच के बाद भोंडसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने खाटूश्याम प्रॉपर्टी नामक फर्म से भोंडसी स्थित रयान एन्क्लेव, देव नगर पार्ट-2 में एक प्लॉट खरीदा था। फर्म के मालिक नीतीश कुमार ने खुद को प्लॉट का मालिक बताकर प्लॉट का कब्जा दिया। फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार कर बिक्री दर्शाई और तीन दिन बाद ही धोखे से कब्जा वापस ले लिया। शिकायतकर्ता को आंशिक राशि लौटाकर इसके साथ करीब 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसी तरीके से नीतीश कुमार ने 96 लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए दूसरों की भूमि को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से बेचा और कुल मिलाकर करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी गई राशि से बिहार में खरीदी जमीन
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नीतीश कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2021 में बिहार से गुरुग्राम आकर खाटूश्याम प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी फर्म चला रहा है। इसके साथ ही रिठोज गांव में शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी चला रहा है। वह दूसरों की जमीन व प्लॉट को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट ऑफ सेल तैयार करता था और लोगों से बड़े पैमाने पर रुपये लेता था। ठगी की गई राशि से वह बिहार में किसानों से जमीन खरीद लेता है। आरोपी नीतीश कुमार ने यह भी खुलासा किया है कि वह एक ही प्लॉट या जमीन को चार-पांच लोगों को बेचकर फर्जीवाड़ा करता था। उसने करीब 96 लोगों के साथ ठगी की है।
आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी नीतीश कुमार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों की पहचान, अन्य संभावित वारदातों का खुलासा, ठगी की गई राशि व संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी की जाएगी। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। -अशोक कुमार, पुलिस प्रवक्ता