{"_id":"681cf060dfa33880e103bf28","slug":"murder-happened-in-a-transaction-of-one-thousand-rupees-two-accused-arrested-gurgaon-news-c-24-1-knl1001-57135-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: एक हजार रुपये के लेनदेन में हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: एक हजार रुपये के लेनदेन में हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन


Trending Videos
फॉलोअप वर्जन और एक हजार रुपये की बात जोड़ी गई है
पेज तीन की प्रस्तावित लीड...
- महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, ट्रॉली बैग में मिला था शव
- मुंह व नाक बंद दिया था हत्या की वारदात को अंजाम, पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी रिया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। अपराध शाखा की टीम ने महिला ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर सुशांतलोक थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम ट्रॉली बैग में मिले महिला के शव की पहचान भी हो गई है।
प्रवीन उर्फ रिया (33 वर्ष) पश्चिम बंगाल के तिलजला स्थित गांव पारकसरकस की रहने वाली है। मृतका शादीशुदा थी और वर्तमान में नाथुपुर में कमरा किराये पर लेकर अकेले रह रही थी। महिला की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार (22 वर्ष) निवासी गांव इंद्री, रामपुर (उत्तर प्रदेश) और विप्लव विश्वास (26 वर्ष) निवासी गांव प्रतापपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। फिलहाल दोनों हत्यारोपी वर्तमान निवासी गांव सिकंदरपुर में किराये पर रह रहे हैं।
आरोपी दिनेश गुरुग्राम में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वहीं, आरोपी विप्लव डीएलएफ फेज-3 में किसी व्यक्ति के पास गाड़ी चलाने का काम करता है। दोनों आरोपी गांव सिकंदरपुर स्थित एक इमारत में अलग-अलग कमरे में किराये पर रहते हैं। पड़ोस में रहने से दोनों की दोस्ती हुई थी।
रुपयों को लेकर हुई थी कहासुनी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दो मई की रात करीब दो बजे आरोपी दिनेश कुमार को प्रवीन उर्फ रिया (मृतका) सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी। आरोपी दिनेश कुमार महिला को साथ लेकर सिकंदरपुर में अपने किराये के मकान पर ले आया। उसी रात दोनों (आरोपी दिनेश व रिया) ने शराब का सेवन किया और एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इस पर दिनेश ने प्रवीन उर्फ रिया का मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दिनेश ने सुबह महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसको ट्रॉली बैग में डाला और अपने साथी आरोपी विप्लव की मदद से ट्रॉली बैग को बाइक पर रखकर ले गए। ट्रॉली बैग को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर नजदीक शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क किनारे फेंक दिया था।
25 हजार रुपये घोषित किया था इनाम
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने ट्रॉली बैग में मिले महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया था। गुरुग्राम पुलिस ने मृत महिला की पहचान बताने व कराने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी।
मृतका प्रवीन उर्फ रिया और आरोपी दिनेश कुमार के बीच एक हजार रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था। शराब के नशे में बात इतनी आगे बढ़ गई कि दिनेश कुमार ने प्रवीन की हत्या कर दी। -
संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
क्या था मामला
सुशांतलोक थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर नजदीक शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क किनारे ट्राॅली बैग में महिला का शव बरामद हुआ था। एक राहगीर ने पुलिस को ट्रॉली बैग से बदबू आने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना सुशांतलोक में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
Trending Videos
पेज तीन की प्रस्तावित लीड...
- महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, ट्रॉली बैग में मिला था शव
- मुंह व नाक बंद दिया था हत्या की वारदात को अंजाम, पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी रिया
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। अपराध शाखा की टीम ने महिला ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर सुशांतलोक थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम ट्रॉली बैग में मिले महिला के शव की पहचान भी हो गई है।
प्रवीन उर्फ रिया (33 वर्ष) पश्चिम बंगाल के तिलजला स्थित गांव पारकसरकस की रहने वाली है। मृतका शादीशुदा थी और वर्तमान में नाथुपुर में कमरा किराये पर लेकर अकेले रह रही थी। महिला की हत्या करने वाले आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार (22 वर्ष) निवासी गांव इंद्री, रामपुर (उत्तर प्रदेश) और विप्लव विश्वास (26 वर्ष) निवासी गांव प्रतापपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। फिलहाल दोनों हत्यारोपी वर्तमान निवासी गांव सिकंदरपुर में किराये पर रह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी दिनेश गुरुग्राम में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वहीं, आरोपी विप्लव डीएलएफ फेज-3 में किसी व्यक्ति के पास गाड़ी चलाने का काम करता है। दोनों आरोपी गांव सिकंदरपुर स्थित एक इमारत में अलग-अलग कमरे में किराये पर रहते हैं। पड़ोस में रहने से दोनों की दोस्ती हुई थी।
रुपयों को लेकर हुई थी कहासुनी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दो मई की रात करीब दो बजे आरोपी दिनेश कुमार को प्रवीन उर्फ रिया (मृतका) सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास मिली थी। आरोपी दिनेश कुमार महिला को साथ लेकर सिकंदरपुर में अपने किराये के मकान पर ले आया। उसी रात दोनों (आरोपी दिनेश व रिया) ने शराब का सेवन किया और एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इस पर दिनेश ने प्रवीन उर्फ रिया का मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दिनेश ने सुबह महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसको ट्रॉली बैग में डाला और अपने साथी आरोपी विप्लव की मदद से ट्रॉली बैग को बाइक पर रखकर ले गए। ट्रॉली बैग को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर नजदीक शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क किनारे फेंक दिया था।
25 हजार रुपये घोषित किया था इनाम
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने ट्रॉली बैग में मिले महिला के शव की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया था। गुरुग्राम पुलिस ने मृत महिला की पहचान बताने व कराने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी।
मृतका प्रवीन उर्फ रिया और आरोपी दिनेश कुमार के बीच एक हजार रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था। शराब के नशे में बात इतनी आगे बढ़ गई कि दिनेश कुमार ने प्रवीन की हत्या कर दी। -
संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
क्या था मामला
सुशांतलोक थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर नजदीक शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क किनारे ट्राॅली बैग में महिला का शव बरामद हुआ था। एक राहगीर ने पुलिस को ट्रॉली बैग से बदबू आने की सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना सुशांतलोक में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।