{"_id":"693959f096cd5d0b880823fb","slug":"now-patients-can-get-their-test-reports-instantly-from-the-health-atm-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74171-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: अब मरीज हेल्थ एटीएम से तुरंत ले सकेंगे जांच की रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: अब मरीज हेल्थ एटीएम से तुरंत ले सकेंगे जांच की रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिक अस्पताल में की गई स्थापित, 34 प्रकार की बीमारियों की जांच होगी फ्री
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। नागरिक अस्पताल में बुधवार को हेल्थ एटीएम (एनी टाइम मशीन) स्थापित कर दी गई है। इससे मरीजों को जांच की रिपोर्ट हाथों हाथ मिल सकेगी। एटीएम से मरीज 34 जांच निशुल्क करा सकेंगे। वहीं, ऐसा होने से मरीजों को टैस्ट जांच के लिए आर्थिक खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा।
मरीजों को मशीन के माध्यम से बीमारियों के होने का आसानी से पता चल सकेगा। मशीन द्वारा बीपी, शूगर, ईसीजी, वजन, लंबाई, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), शरीर में वसा का प्रतिशत आदि की रिपोर्ट मिल सकेगी, जिसके लिए रोगी को डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद मिलने वाले स्ट्रीप कार्ड को एटीएम में लगाना होगा। एटीएम की शुरुआत होने से मरीजों को 45 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की जांच की रिपोर्ट हाथों हाथ मिल जाएगी।
अस्पताल में एटीएम के अलावा लैब कक्ष में रखी मशीन से 250 के करीब जांच की जाती हैं। अभी तक अस्पताल में मैन्युअल टैस्ट होते थे, जिनकी रिपोर्ट तैयार करने में कई कई दिन लग जाते थे।
अस्पताल में हेल्थ एटीएम की शुरुआत कर दी गई है। इससे मरीजों को काफी लाभ होगा और उनका खर्चा भी बचेगा। -डॉ. रणविजय, एसएमओ, नागरिक अस्पताल
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। नागरिक अस्पताल में बुधवार को हेल्थ एटीएम (एनी टाइम मशीन) स्थापित कर दी गई है। इससे मरीजों को जांच की रिपोर्ट हाथों हाथ मिल सकेगी। एटीएम से मरीज 34 जांच निशुल्क करा सकेंगे। वहीं, ऐसा होने से मरीजों को टैस्ट जांच के लिए आर्थिक खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा।
मरीजों को मशीन के माध्यम से बीमारियों के होने का आसानी से पता चल सकेगा। मशीन द्वारा बीपी, शूगर, ईसीजी, वजन, लंबाई, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स), शरीर में वसा का प्रतिशत आदि की रिपोर्ट मिल सकेगी, जिसके लिए रोगी को डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद मिलने वाले स्ट्रीप कार्ड को एटीएम में लगाना होगा। एटीएम की शुरुआत होने से मरीजों को 45 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की जांच की रिपोर्ट हाथों हाथ मिल जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में एटीएम के अलावा लैब कक्ष में रखी मशीन से 250 के करीब जांच की जाती हैं। अभी तक अस्पताल में मैन्युअल टैस्ट होते थे, जिनकी रिपोर्ट तैयार करने में कई कई दिन लग जाते थे।
अस्पताल में हेल्थ एटीएम की शुरुआत कर दी गई है। इससे मरीजों को काफी लाभ होगा और उनका खर्चा भी बचेगा। -डॉ. रणविजय, एसएमओ, नागरिक अस्पताल