{"_id":"6936d7987a748c58850fead9","slug":"people-protested-against-the-construction-of-bicycles-and-other-structures-on-the-drain-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74050-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: नाले पर साइकिल और अन्य निर्माण के विरोध में उतरे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: नाले पर साइकिल और अन्य निर्माण के विरोध में उतरे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
पालम विहार डी, ई, एफ में पक्के नाले के पास बनाया जा रहा ग्रीन कॉरिडोर
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। पालम विहार के स्थित नाले पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। करीब डेढ़ किमी के इस नाले के दोनों ओर पेड़-पौधे और लोगों के घरों का पिछला हिस्सा है। निवासियों का कहा है कि ग्रीन कॉरिडोर के नाम पर नाले पर निर्माण हो रहा है। यहां साइकिल ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट आदि बनाकर लोगों के लिए खोलने की तैयारी है। यह कार्य जीएमडीए ने एक संगठन आईएम गुड़गांव को दिया है। सोमवार को मौके पर पहुंचकर इलाके के लोगों ने अपनी बात रखी और नाले पर किसी तरह निर्माण गतिविधियां रोकने की मांग की है।
लोग बोले, फेंसिंग हटाए जाने से हमारी सुरक्षा प्रभावित होगी
यहां ग्रीन कॉरिडोर के नाम पर पक्के नाले के ऊपर लोगों की आवाजाही का रास्ता खोला जा रहा है। पेड़ पौधे लगाए जाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है मगर पक्का साइकिल ट्रैक और यहां फेंसिंग हटाए जाने से हमारी सुरक्षा प्रभावित होगी। - राजन सागर, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष
ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने के नाम पर पक्का साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। यहां बच्चों का स्कूल व लोगों के घर हैं। इससे हम लोगों को परेशानी होगी। - डीडी माहेश्वरी, आरडब्ल्यूए महासचिव एफ ब्लॉक
इस प्रोजेक्ट में सीएसआर का करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, उसे दूसरे विकास कार्यों में लगाया जाए। इस ट्रैक के चार जगहों पर मुख्य सड़क आती है। नाले के सीवेज की बदबू भी है, यहां कोई साइकिल चलाने नहीं आएगा। - ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष पालम विहार
नाले के साथ ही मेरा घर है। हम यहां कोई मानवीय गतिविधि नहीं चाहते हैं। नाले को पक्का करने के चक्कर में पहले ही काफी पेड़ कट चुके हैं। मानवीय गतिविधियों से यहां के पेड़ पौधों को भी खतरा रहेगा। - बेला सेलथ, डी ब्लॉक
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। पालम विहार के स्थित नाले पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। करीब डेढ़ किमी के इस नाले के दोनों ओर पेड़-पौधे और लोगों के घरों का पिछला हिस्सा है। निवासियों का कहा है कि ग्रीन कॉरिडोर के नाम पर नाले पर निर्माण हो रहा है। यहां साइकिल ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट आदि बनाकर लोगों के लिए खोलने की तैयारी है। यह कार्य जीएमडीए ने एक संगठन आईएम गुड़गांव को दिया है। सोमवार को मौके पर पहुंचकर इलाके के लोगों ने अपनी बात रखी और नाले पर किसी तरह निर्माण गतिविधियां रोकने की मांग की है।
लोग बोले, फेंसिंग हटाए जाने से हमारी सुरक्षा प्रभावित होगी
यहां ग्रीन कॉरिडोर के नाम पर पक्के नाले के ऊपर लोगों की आवाजाही का रास्ता खोला जा रहा है। पेड़ पौधे लगाए जाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है मगर पक्का साइकिल ट्रैक और यहां फेंसिंग हटाए जाने से हमारी सुरक्षा प्रभावित होगी। - राजन सागर, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने के नाम पर पक्का साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। यहां बच्चों का स्कूल व लोगों के घर हैं। इससे हम लोगों को परेशानी होगी। - डीडी माहेश्वरी, आरडब्ल्यूए महासचिव एफ ब्लॉक
इस प्रोजेक्ट में सीएसआर का करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, उसे दूसरे विकास कार्यों में लगाया जाए। इस ट्रैक के चार जगहों पर मुख्य सड़क आती है। नाले के सीवेज की बदबू भी है, यहां कोई साइकिल चलाने नहीं आएगा। - ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष पालम विहार
नाले के साथ ही मेरा घर है। हम यहां कोई मानवीय गतिविधि नहीं चाहते हैं। नाले को पक्का करने के चक्कर में पहले ही काफी पेड़ कट चुके हैं। मानवीय गतिविधियों से यहां के पेड़ पौधों को भी खतरा रहेगा। - बेला सेलथ, डी ब्लॉक