{"_id":"6936c93831326235540945ce","slug":"allen-company-will-have-to-provide-assured-returns-for-five-years-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74042-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: एलन कंपनी को पांच साल का एश्योर्ड रिटर्न देना होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: एलन कंपनी को पांच साल का एश्योर्ड रिटर्न देना होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्च 2018 में महिला ने बुक किया था स्टूडियो अपार्टमेंट
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्टूडियो अपार्टमेंट बुक करने के बाद एश्योर्ड रिटर्न न देने पर अब एलन कंपनी को पांच साल को एश्योर्ड रिटर्न देना होगा। यह आदेश हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण गुरुग्राम के सदस्य अशोक सांगवान ने दिया है।
दमयंती आहूजा और अशोक आहूजा ने प्राधिकरण में दायर की याचिका में बताया कि उन्होंने एलन कंपनी की तरफ से सेक्टर-84 में विकसित की जा रही एलन मिरेकल में एक स्टूडियो अपार्टमेंट मार्च 2018 में बुक किया था। कंपनी ने उनके साथ बिल्डर बायर एग्रीमेंट जनवरी 2023 को किया गया था। उनका कहना था कि कंपनी की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि उन्हें प्रति महीने 27 हजार 170 रुपये एश्योर्ड रिटर्न दिया जाएगा लेकिन उन्हें एश्योर्ड रिटर्न नहीं दिया गया।
प्राधिकरण ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एलन कंपनी को आदेश दिया है कि वह मार्च 2018 से मार्च 2023 तक प्रति महीने के हिसाब से 27 हजार 170 रुपयेके हिसाब से शिकायतकर्ता को एश्योर्ड रिटर्न दिया जाए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्टूडियो अपार्टमेंट बुक करने के बाद एश्योर्ड रिटर्न न देने पर अब एलन कंपनी को पांच साल को एश्योर्ड रिटर्न देना होगा। यह आदेश हरियाणा रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण गुरुग्राम के सदस्य अशोक सांगवान ने दिया है।
दमयंती आहूजा और अशोक आहूजा ने प्राधिकरण में दायर की याचिका में बताया कि उन्होंने एलन कंपनी की तरफ से सेक्टर-84 में विकसित की जा रही एलन मिरेकल में एक स्टूडियो अपार्टमेंट मार्च 2018 में बुक किया था। कंपनी ने उनके साथ बिल्डर बायर एग्रीमेंट जनवरी 2023 को किया गया था। उनका कहना था कि कंपनी की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि उन्हें प्रति महीने 27 हजार 170 रुपये एश्योर्ड रिटर्न दिया जाएगा लेकिन उन्हें एश्योर्ड रिटर्न नहीं दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राधिकरण ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एलन कंपनी को आदेश दिया है कि वह मार्च 2018 से मार्च 2023 तक प्रति महीने के हिसाब से 27 हजार 170 रुपयेके हिसाब से शिकायतकर्ता को एश्योर्ड रिटर्न दिया जाए।