Gurugram News: मालिक को रास्ते में उतारकर गाड़ी और 8.90 लाख रुपये लेकर भागा था चालक, हिमाचल से हुआ गिरफ्तार
गुरुग्राम अपराध शाखा सेक्टर 43 ने मालिक को डरा धमकाकर उसकी गाड़ी और करीब नौ लाख रुपये लेकर फरार हुए चालक राहुल को हिमाचल के लाहौल स्पीति से गिरफ्तार किया। आरोपी सात नवंबर से कुल्लू मनाली में महिला मित्र और दोस्तों के साथ छिपकर रह रहा था।
विस्तार
मालिक को डरा-धमकाकर उसकी गाड़ी और नकदी लेकर भागने वाले आरोपी चालक को अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस ने छह दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्फीति क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक सात नवंबर को मालिक को रास्ते में उतारकर गाड़ी और 8.90 लाख रुपये लेकर भाग गया था। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में महिला मित्र और दोस्तों के साथ फरारी काट रहा था।
आरोपी की पहचान अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के रामचरन पूर्वा गांव निवासी राहुल 26 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी को एक माह बाद सेक्टर-43 अपराध शाखा की पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी राहुल से पूछताछ में पता चला कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है और करीब तीन माह पहले ही मामले में शिकायतकर्ता के पास चालक की नौकरी का काम कर रहा था।
सात नवंबर को गाड़ी में 8.90 लाख रुपये देखकर आरोपी राहुल को लालच आ गया और उसने अपने मालिक को डरा-धमकाकर उसको सेक्टर-54 के डीएलएफ फेज-5 स्थित द बेलेयर सोसाइटी के सामने गाड़ी से नीचे उतार दिया और गाड़ी व नकदी लेकर चला गया। वारदात के बाद राहुल गाड़ी व नकदी लेकर हिमाचल प्रदेश चला गया।
क्या था मामला
सात नवंबर को सुशांतलोक थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि शाम करीब छह बजे वह अपनी टोयोटा लेक्सस गाड़ी में चालक राहुल के साथ दिल्ली से गुरुग्राम स्थित अपने घर आ रहा था। गाड़ी में 8.90 लाख रुपये नकदी रखी थी। गुरुग्राम में पहुंचते ही चालक राहुल ने सेक्टर-54 के डीएलएफ फेज-5 स्थित द बेलेयर सोसाइटी के सामने शिकायतकर्ता को गाड़ी से उतार दिया। चालक राहुल गाड़ी व नकदी लेकर भाग गया। सुशांतलोक थाने में शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस तकनीकी की सहायता से अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस को चालक राहुल के हिमाचल प्रदेश में होने की जानकारी मिली। अपराध शाखा सेक्टर-43 के निरीक्षक नरेेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रोबिन, हेड कांस्टेबल नवनीत, ईएचसी प्रवीण व कांस्टेबल योगेश की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को हिमाचल प्रदेश से छह दिसंबर को गिरफ्तार किया। राहुल वहां कुल्लू-मनाली क्षेत्र में अपनी महिला मित्र व अन्य साथियों के साथ फरारी काट रहा था।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी चालक राहुल को सोमवार को अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ करते हुए गाड़ी व रुपये बरामद किए जाएंगे। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।