{"_id":"69550f24d1e86c8b85079d79","slug":"people-will-get-relief-from-the-renovation-of-three-roads-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75968-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तीन सड़कों के जीर्णोद्धार से लोगों को मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तीन सड़कों के जीर्णोद्धार से लोगों को मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
जाम की समस्या को देखते हुए जीएमडीए करा रहा नए सिरे से तैयार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर की तीन सड़कों का जीर्णोद्धार कराने जा रहा है। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इसमें इफ्को चौक से महावीर चौक (एमजी रोड) होते हुए ओल्ड रेलवे रोड तक, भूतेश्वर मंदिर ओल्ड रेलवे रोड से बसई और इफ्को चौक से एसपीआर तक की शामिल है। साइबर सिटी में गुरुग्राम-महरौली रोड (महावीर चौक से इफ्को चौक) पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। यह सड़क सदर बाजार से होते हुए ओल्ड रेलवे रोड से मिल जाती है। एमजी रोड पर महावीर से इफ्को चौक तक की सड़क खराब हालत में है और फुटपाथ व डिवाइडर तक टूटा हुआ है। इससे रोड पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। जीएमडीए इस सड़क को नए सिरे से तैयार करना चाहता है।
सड़क को चार से बढ़ाकर छह लेन और ग्रीन बेल्ट का सुधार कराया जाएगा। फुटपाथ और लाइट का इंतजाम कराया जाएगा। दूसरा भूतेश्वर मंदिर रेलवे रोड से बसई चौक तक बसई रोड का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। यह रोड शहर से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ती है। अभी जर्जर हालत में है। इस सड़क पर जलभराव की गंभीर समस्या रहती है। ऐसे में दोनों ओर ड्रेनेज का निर्माण कराया जाएगा।
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने बताया कि सेक्टर-1 से 23 में पैच वर्क कराया जाना है। इन सड़कों के वार्षिक रखरखाव के लिए 3.65 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। वहीं, सेक्टर 24 से 80 में पैच वर्क के माध्यम से सड़कों के वार्षिक रखरखाव के लिए 3.75 करोड़ रुपये का कार्य जल्द ही एजेंसी को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क विशेष मरम्मत के तहत 90.16 किमी सड़कों पर 141.02 करोड़ खर्च किया जाना है। इसके अलावा शहर की तीन सड़कों को ठीक कराया जाएगा।
इन सड़कों का कराया जाएगा निर्माण
- बसई चौक से ओल्ड रेलवे रोड (3.8 किमी) - 22.5 करोड़ रुपये
- ओल्ड रेलवे रोड से इफ्को चौक (4.85 किमी) - 33.78 करोड़ रुपये
- इफको चौक से राजेश पायलट चौक एसपीआर (7.5 किमी) - 67.35 करोड़ रुपये
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर की तीन सड़कों का जीर्णोद्धार कराने जा रहा है। इसके लिए एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इसमें इफ्को चौक से महावीर चौक (एमजी रोड) होते हुए ओल्ड रेलवे रोड तक, भूतेश्वर मंदिर ओल्ड रेलवे रोड से बसई और इफ्को चौक से एसपीआर तक की शामिल है। साइबर सिटी में गुरुग्राम-महरौली रोड (महावीर चौक से इफ्को चौक) पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। यह सड़क सदर बाजार से होते हुए ओल्ड रेलवे रोड से मिल जाती है। एमजी रोड पर महावीर से इफ्को चौक तक की सड़क खराब हालत में है और फुटपाथ व डिवाइडर तक टूटा हुआ है। इससे रोड पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। जीएमडीए इस सड़क को नए सिरे से तैयार करना चाहता है।
सड़क को चार से बढ़ाकर छह लेन और ग्रीन बेल्ट का सुधार कराया जाएगा। फुटपाथ और लाइट का इंतजाम कराया जाएगा। दूसरा भूतेश्वर मंदिर रेलवे रोड से बसई चौक तक बसई रोड का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। यह रोड शहर से द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ती है। अभी जर्जर हालत में है। इस सड़क पर जलभराव की गंभीर समस्या रहती है। ऐसे में दोनों ओर ड्रेनेज का निर्माण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा ने बताया कि सेक्टर-1 से 23 में पैच वर्क कराया जाना है। इन सड़कों के वार्षिक रखरखाव के लिए 3.65 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। वहीं, सेक्टर 24 से 80 में पैच वर्क के माध्यम से सड़कों के वार्षिक रखरखाव के लिए 3.75 करोड़ रुपये का कार्य जल्द ही एजेंसी को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क विशेष मरम्मत के तहत 90.16 किमी सड़कों पर 141.02 करोड़ खर्च किया जाना है। इसके अलावा शहर की तीन सड़कों को ठीक कराया जाएगा।
इन सड़कों का कराया जाएगा निर्माण
- बसई चौक से ओल्ड रेलवे रोड (3.8 किमी) - 22.5 करोड़ रुपये
- ओल्ड रेलवे रोड से इफ्को चौक (4.85 किमी) - 33.78 करोड़ रुपये
- इफको चौक से राजेश पायलट चौक एसपीआर (7.5 किमी) - 67.35 करोड़ रुपये