{"_id":"691e128afc84f7344705d097","slug":"raids-on-dental-clinics-in-sohna-continued-for-the-second-day-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72603-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सोहना में डेंटल क्लीनिकों पर दूसरे दिन भी छापे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सोहना में डेंटल क्लीनिकों पर दूसरे दिन भी छापे
विज्ञापन
विज्ञापन
विभागीय टीम ने दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
दो संचालक अपने क्लीनिक को बंद करके भाग निकले
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंटल क्लीनिकों पर छापेमारी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने दो डेंटल क्लीनिकों से दवाइयों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। दो संचालक अपने क्लीनिक को बंद करके भाग निकले। बता दें कि मंगलवार को भी टीम ने कस्बे के चार डेंटल क्लीनिकों का निरीक्षण किया था जिनको बगैर डिग्री धारक संचालित कर रहे थे। इनकी रिपोर्ट टीम ने उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर टीम ने डेंटल क्लीनिकों पर पहुंचकर छापेमारी की और गहनता से जांच करके दवाइयों के सैंपल लिए। टीम में डॉक्टर सुमिता, डॉक्टर शुभांगी व ड्रग कंट्रोल अफसर मुकेश कुमार शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले एसडीएम ऑफिस के निकट भारत डेंटल क्लीनिक की जांच की। उसके बाद गर्ल्स स्कूल के सामने अमेरिकन डेंटल क्लीनिक पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दोनों ही क्लीनिकों पर कार्य संतुष्टिपूर्ण मिला। दोनों ही क्लीनिकों को बीडीएस डिग्री धारक संचालित कर रहे थे। इसके अलावा टीम जब दो अन्य क्लीनिकों पर पहुंची तो वे बंद मिले। वहीं ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मुकेश कुमार ने बताया कि दो डेंटल क्लीनिक सही पाए गए हैं जिनको बीडीएस डिग्री धारक संचालित कर रहे हैं। जबकि दो क्लीनिक बंद मिले।
Trending Videos
दो संचालक अपने क्लीनिक को बंद करके भाग निकले
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंटल क्लीनिकों पर छापेमारी का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने दो डेंटल क्लीनिकों से दवाइयों के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। दो संचालक अपने क्लीनिक को बंद करके भाग निकले। बता दें कि मंगलवार को भी टीम ने कस्बे के चार डेंटल क्लीनिकों का निरीक्षण किया था जिनको बगैर डिग्री धारक संचालित कर रहे थे। इनकी रिपोर्ट टीम ने उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर टीम ने डेंटल क्लीनिकों पर पहुंचकर छापेमारी की और गहनता से जांच करके दवाइयों के सैंपल लिए। टीम में डॉक्टर सुमिता, डॉक्टर शुभांगी व ड्रग कंट्रोल अफसर मुकेश कुमार शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले एसडीएम ऑफिस के निकट भारत डेंटल क्लीनिक की जांच की। उसके बाद गर्ल्स स्कूल के सामने अमेरिकन डेंटल क्लीनिक पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दोनों ही क्लीनिकों पर कार्य संतुष्टिपूर्ण मिला। दोनों ही क्लीनिकों को बीडीएस डिग्री धारक संचालित कर रहे थे। इसके अलावा टीम जब दो अन्य क्लीनिकों पर पहुंची तो वे बंद मिले। वहीं ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मुकेश कुमार ने बताया कि दो डेंटल क्लीनिक सही पाए गए हैं जिनको बीडीएस डिग्री धारक संचालित कर रहे हैं। जबकि दो क्लीनिक बंद मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन