{"_id":"695fef07d9f839462e06d270","slug":"road-repair-related-complaints-should-be-addressed-on-priority-basis-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-76699-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सड़क मरम्मत संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सड़क मरम्मत संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
छठी जिला समन्वय समिति की बैठक में प्रधान सलाहकार ने दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम।
हरियाणा सरकार के शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार शहरी विकास डी.एस. ढेसी ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में आयोजित छठी जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले में चल रही प्रमुख शहरी विकास परियोजनाओं, वायु प्रदूषण नियंत्रण, सड़क मरम्मत, वर्षा जल संचयन, भूमि अधिग्रहण और अवैध आरएमसी प्लांट्स के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान प्रधान सलाहकार ने कहा कि म्हारी सड़क ऐप पर प्राप्त सड़क मरम्मत संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं और शिकायतकर्ताओं को समयबद्ध और संतोषजनक जवाब मिलना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा बड़ी संख्या में शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि शेष कार्य प्रगति पर है। साथ ही वर्ष 2026-27 के सड़क मरम्मत कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया तेज करने को कहा गया।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सीएक्यूएम के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सड़क किनारे धूल और सिल्ट को वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बताते हुए नगर निगमों द्वारा की जा रही मैकेनिकल स्वीपिंग, सीएंडडी कचरे की सफाई और पानी के छिड़काव कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने सभी एजेंसियों को समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम।
हरियाणा सरकार के शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार शहरी विकास डी.एस. ढेसी ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में आयोजित छठी जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले में चल रही प्रमुख शहरी विकास परियोजनाओं, वायु प्रदूषण नियंत्रण, सड़क मरम्मत, वर्षा जल संचयन, भूमि अधिग्रहण और अवैध आरएमसी प्लांट्स के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान प्रधान सलाहकार ने कहा कि म्हारी सड़क ऐप पर प्राप्त सड़क मरम्मत संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं और शिकायतकर्ताओं को समयबद्ध और संतोषजनक जवाब मिलना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा बड़ी संख्या में शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि शेष कार्य प्रगति पर है। साथ ही वर्ष 2026-27 के सड़क मरम्मत कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया तेज करने को कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सीएक्यूएम के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सड़क किनारे धूल और सिल्ट को वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बताते हुए नगर निगमों द्वारा की जा रही मैकेनिकल स्वीपिंग, सीएंडडी कचरे की सफाई और पानी के छिड़काव कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने सभी एजेंसियों को समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।