{"_id":"695178201d4236dfae048447","slug":"smart-traffic-signal-lights-in-manesar-are-not-working-drivers-are-troubled-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75701-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मानेसर में स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइट नहीं कर रहीं काम, चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मानेसर में स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइट नहीं कर रहीं काम, चालक परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
मानेसर में ट्रैफिक लाइट ठीक कराने में आ रही दिक्कत, मानेसर नगर निगम के पास जिम्मेदारी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रैफिक लाइटें सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं। इससे वाहन चालकों को परेशान होती है। हालांकि, इन लाइटों के देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम मानेसर की है। मानेसर में अभी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइटें नहीं लगी हैं।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-एक से 55 तक में ट्रैफिक सिग्नल को एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) से सुसज्जित करवा दिया। इन सभी ट्रैफिक लाइट में वाहन डिटेक्टर कैमरे लगाए जाएंगे, जो स्मार्ट सिग्नल को चौराहों पर वाहनों के दबाव को मापने में सक्षम है। सेक्टर-1 से 55 में 111 सिग्नल को स्मार्ट सिग्नल में अपग्रेड किया जा चुका है। वहीं, न्यू गुरुग्राम के नए सेक्टर-58 115 में 32 नए स्थानों भी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा चुके हैं। कुछ क्षेत्र में फाइबर केबल नहीं होने से उन्हें अभी कमांड सेंटर से इंटीग्रेट नहीं किया जा सका है।
वहीं, मानेसर क्षेत्र में लगी ट्रैफिक लाइटों की जिम्मेदारी जीएमडीए को नहीं मिली है। ऐसे में यह लाइटें पुरानी तकनीक पर काम कर रही है और अक्सर खराब रहती है। इसमें रामपुरा, आईएमटी चौक, वाटिका चौक, मानेसर समेत अन्य शामिल हैं। जीएमडीए ने इन लाइटों के बारे में यातायात पुलिस से जानकारी मांगी है, जिससे इन लाइटों को बेहतर किया जा सके। एसीपी हाईवे सत्यपाल ने बताया कि मानेसर क्षेत्र की लाइटों की जानकारी मांगी गई है। शिकोहपुर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि आईएमटी चौक की लाइट के बंद होने से आए दिन सुबह और शाम के समय जाम लग रहा है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रैफिक लाइटें सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं। इससे वाहन चालकों को परेशान होती है। हालांकि, इन लाइटों के देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम मानेसर की है। मानेसर में अभी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लाइटें नहीं लगी हैं।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-एक से 55 तक में ट्रैफिक सिग्नल को एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) से सुसज्जित करवा दिया। इन सभी ट्रैफिक लाइट में वाहन डिटेक्टर कैमरे लगाए जाएंगे, जो स्मार्ट सिग्नल को चौराहों पर वाहनों के दबाव को मापने में सक्षम है। सेक्टर-1 से 55 में 111 सिग्नल को स्मार्ट सिग्नल में अपग्रेड किया जा चुका है। वहीं, न्यू गुरुग्राम के नए सेक्टर-58 115 में 32 नए स्थानों भी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा चुके हैं। कुछ क्षेत्र में फाइबर केबल नहीं होने से उन्हें अभी कमांड सेंटर से इंटीग्रेट नहीं किया जा सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मानेसर क्षेत्र में लगी ट्रैफिक लाइटों की जिम्मेदारी जीएमडीए को नहीं मिली है। ऐसे में यह लाइटें पुरानी तकनीक पर काम कर रही है और अक्सर खराब रहती है। इसमें रामपुरा, आईएमटी चौक, वाटिका चौक, मानेसर समेत अन्य शामिल हैं। जीएमडीए ने इन लाइटों के बारे में यातायात पुलिस से जानकारी मांगी है, जिससे इन लाइटों को बेहतर किया जा सके। एसीपी हाईवे सत्यपाल ने बताया कि मानेसर क्षेत्र की लाइटों की जानकारी मांगी गई है। शिकोहपुर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि आईएमटी चौक की लाइट के बंद होने से आए दिन सुबह और शाम के समय जाम लग रहा है।