{"_id":"69760218c4eef4e04202799c","slug":"the-administration-has-turned-a-blind-eye-to-the-open-death-pits-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78092-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: मौत के खुले गड्ढों पर प्रशासन की आंखें बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: मौत के खुले गड्ढों पर प्रशासन की आंखें बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
नोएडा में इंजीनियर की मौत से भी नहीं चेते...रात में जानलेवा हो रहे सड़कों पर बने गहरे गड्ढे
रेनू कुमारी
न्यू गुरुग्राम। नोएडा में इंजीनियर की मौत के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। शहर में कई जगहों पर बने गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इतनी ही नहीं खुदाई के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए है। गड्ढों के पास कोई बैरिकेड नहीं होने से हादसे का अंदेशा लगा रहता है। इससे स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों में हादसे का डर बढ़ गया है। साथ ही प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
स्थान - बाबा प्रकाश पुरी मंदिर के पास
समय 12:00
बाबा प्रकाशपुरी मंदिर के पास करीब आठ फुट गहरा गड्ढा बना हुआ है जहां किसी भी प्रकार की को कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है। यह रास्ता द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ता है जिस पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है।
स्थान- सेक्टर-106-109
समय-12:30
द्वारका एक्सप्रेसवे से राजेंद्र पार्क की ओर आने वाले कट के पास भी काफी गहरे गड्ढे देखने को मिला। यहां पर न कोई बैरिकेड है और न कोई आसपास सांकेतिक बोर्ड। इस गड्ढे को लेकर बताते हैं कि इस रास्ते पर द्वारका एक्सप्रेसवे से वाहन तेज रफ्तार से आते हैं।
स्थान-सेक्टर 106
समय 1:00
द्वारका एक्सप्रेसवे से सेक्टर-106 की ओर जाने पर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जीएमडीए नाले का काम करवा रही है। यह रास्ता कई सोसाइटियों को जोड़ता है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ रहा है। वहीं इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटों की भी कमी है। ऐसे में रात के समय यहां समस्या और बढ़ जाती है।
स्थान-सेक्टर 103
समय -2:05
सेक्टर-103 के लोग कई महीनों से गड्ढे के कारण परेशान हैं। कई वाहन चालक इस गड्ढे के बारे में नहीं पता है। अगर कोई वाहन चालक सावधानी से वाहन न चलाए, तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
स्थान- पटेल नगर रोड
समय-2:40 शहीद मेजर मार्ग चौक के पास पटेल नगर में कई दिनों से प्रशासन की ओर गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं लेकिन यहां पर सुरक्षा नहीं है। ऐसे में यहां हमेशा हादसे का अंदेशा बना हुआ है। यहां पर नगर निगम की ओर से सीवर लाइन डाली जा रही है।
Trending Videos
रेनू कुमारी
न्यू गुरुग्राम। नोएडा में इंजीनियर की मौत के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। शहर में कई जगहों पर बने गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इतनी ही नहीं खुदाई के दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए है। गड्ढों के पास कोई बैरिकेड नहीं होने से हादसे का अंदेशा लगा रहता है। इससे स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों में हादसे का डर बढ़ गया है। साथ ही प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
स्थान - बाबा प्रकाश पुरी मंदिर के पास
समय 12:00
बाबा प्रकाशपुरी मंदिर के पास करीब आठ फुट गहरा गड्ढा बना हुआ है जहां किसी भी प्रकार की को कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है। यह रास्ता द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ता है जिस पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थान- सेक्टर-106-109
समय-12:30
द्वारका एक्सप्रेसवे से राजेंद्र पार्क की ओर आने वाले कट के पास भी काफी गहरे गड्ढे देखने को मिला। यहां पर न कोई बैरिकेड है और न कोई आसपास सांकेतिक बोर्ड। इस गड्ढे को लेकर बताते हैं कि इस रास्ते पर द्वारका एक्सप्रेसवे से वाहन तेज रफ्तार से आते हैं।
स्थान-सेक्टर 106
समय 1:00
द्वारका एक्सप्रेसवे से सेक्टर-106 की ओर जाने पर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के जीएमडीए नाले का काम करवा रही है। यह रास्ता कई सोसाइटियों को जोड़ता है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ रहा है। वहीं इस सड़क पर स्ट्रीट लाइटों की भी कमी है। ऐसे में रात के समय यहां समस्या और बढ़ जाती है।
स्थान-सेक्टर 103
समय -2:05
सेक्टर-103 के लोग कई महीनों से गड्ढे के कारण परेशान हैं। कई वाहन चालक इस गड्ढे के बारे में नहीं पता है। अगर कोई वाहन चालक सावधानी से वाहन न चलाए, तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
स्थान- पटेल नगर रोड
समय-2:40 शहीद मेजर मार्ग चौक के पास पटेल नगर में कई दिनों से प्रशासन की ओर गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं लेकिन यहां पर सुरक्षा नहीं है। ऐसे में यहां हमेशा हादसे का अंदेशा बना हुआ है। यहां पर नगर निगम की ओर से सीवर लाइन डाली जा रही है।