{"_id":"6974aa56952f7a69ef03913b","slug":"the-car-driver-hit-the-machine-at-the-petrol-pump-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77989-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कार चालक ने पेट्रोल पंप पर मशीन को मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कार चालक ने पेट्रोल पंप पर मशीन को मारी टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
मशीन से बिखरा पेट्रोल व डीजल, फर्रुखनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए पेट्रोल पंप पर मशीन को टक्कर मार दी। इससे पेट्रोल पंप की मशीन टूटकर गिर गई। मशीन गिरने से तेल बहने लगा और आग लगने का खतरा बन गया था। पेट्रोल पंप प्रबंधक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ फर्रुखनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वार्ड-8 निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 जनवरी की दोपहर करीब 12.45 बजे रामनिवास नाम का व्यक्ति कार में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप आया था। उस व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए मशीन को टक्कर मार दी, जिससे कार पेट्रोल पंप की मशीन पर चढ़ गई और मशीन के पास खड़े सेल्समैन मनोज ने मुश्किल से जान बचाई। कार की टक्कर लगने के बाद मशीन से पेट्रोल व डीजल नीचे बिखरने लगे। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह तेल का बहाव रोका। पेट्रोल पंप पर मशीन टूटने से करीब 2.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल डालने का काम भी प्रभावित हुआ है।
-- -- -- -- -- -- --
कार चालक रामनिवास को गिरफ्तार करके जांच में शामिल किया और जमानत पर छोड़ा गया है। मामले में छानबीन और आगामी कार्रवाई की जा रही है। - राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए पेट्रोल पंप पर मशीन को टक्कर मार दी। इससे पेट्रोल पंप की मशीन टूटकर गिर गई। मशीन गिरने से तेल बहने लगा और आग लगने का खतरा बन गया था। पेट्रोल पंप प्रबंधक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ फर्रुखनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वार्ड-8 निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 जनवरी की दोपहर करीब 12.45 बजे रामनिवास नाम का व्यक्ति कार में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप आया था। उस व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए मशीन को टक्कर मार दी, जिससे कार पेट्रोल पंप की मशीन पर चढ़ गई और मशीन के पास खड़े सेल्समैन मनोज ने मुश्किल से जान बचाई। कार की टक्कर लगने के बाद मशीन से पेट्रोल व डीजल नीचे बिखरने लगे। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह तेल का बहाव रोका। पेट्रोल पंप पर मशीन टूटने से करीब 2.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल डालने का काम भी प्रभावित हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चालक रामनिवास को गिरफ्तार करके जांच में शामिल किया और जमानत पर छोड़ा गया है। मामले में छानबीन और आगामी कार्रवाई की जा रही है। - राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल, जांच अधिकारी