{"_id":"695513eacc629aa7c60b2417","slug":"the-district-is-not-getting-relief-from-toxic-air-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75973-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: जिले को जहरीली हवा से नहीं मिल रही निजात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: जिले को जहरीली हवा से नहीं मिल रही निजात
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम का एक्यूआई 328 व मानेसर 264 दर्ज, खुले में शौच करने पर 24 पर जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में नए साल का स्वागत जहरीली हवा के बीच हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को मानेसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 328 रहा, जो काफी खराब श्रेणी में आता है। सुबह से ही हल्की स्मॉग की परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है। बीते छह दिन में तीन बार शहर का एक्यूआई लाल श्रेणी में रहा। इसके साथ ही। निगम ने ओपन डेफिकेशन के तहत 24 लोगों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
इन दिनों पर लाल श्रेणी में रहा एक्यूआई
26 दिसंबर 2025-312
29 दिसंबर 2025- 318
31 दिसंबर 2025- 328
-- -- -
नहीं दिख रहा एंटी स्माॅग गन का असर
नगर निगम की ओर से प्रदूषण का असर कम करने के लिए एंटी स्माॅग गन से सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है। सड़कों पर निगम की 10 एंटी स्माॅग गन काम कर रही हैं। इसके बावजूद ओल्ड दिल्ली रोड, माता रोड, बसई रोड, सेक्टर 9-10 रोड, कादीपुर रोड समेत अन्य इलाकों में छिड़काव नहीं होने से सड़कों से धूल उड़ रही है।
-- -- -- -- -- -
22 से 31 दिसंबर तक लगा प्रदूषण फैलने पर निगम ने लगाया जुर्माना
विवरण चालान संख्या राशि रुपये
कुड़ादान उपलब्ध न होने पर जुर्माना 98 49,000
कचरा जलाने पर जुर्माना 23 1,15,000
सी और डी प्रकार के अपशिष्ट पर जुर्माना 13 3,10,000
कचरा फैलाने/फेंकने पर जुर्माना 15 75,000
निर्माण कार्य न रोकने पर जुर्माना 31 4,40,000
खुले में शौच करने पर जुर्माना 24 12000
पॉलिथीन चालान 610 4,01,500
कुल 814 14,02,500
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में नए साल का स्वागत जहरीली हवा के बीच हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार को मानेसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 264 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 328 रहा, जो काफी खराब श्रेणी में आता है। सुबह से ही हल्की स्मॉग की परत छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है। बीते छह दिन में तीन बार शहर का एक्यूआई लाल श्रेणी में रहा। इसके साथ ही। निगम ने ओपन डेफिकेशन के तहत 24 लोगों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
इन दिनों पर लाल श्रेणी में रहा एक्यूआई
26 दिसंबर 2025-312
29 दिसंबर 2025- 318
31 दिसंबर 2025- 328
नहीं दिख रहा एंटी स्माॅग गन का असर
नगर निगम की ओर से प्रदूषण का असर कम करने के लिए एंटी स्माॅग गन से सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है। सड़कों पर निगम की 10 एंटी स्माॅग गन काम कर रही हैं। इसके बावजूद ओल्ड दिल्ली रोड, माता रोड, बसई रोड, सेक्टर 9-10 रोड, कादीपुर रोड समेत अन्य इलाकों में छिड़काव नहीं होने से सड़कों से धूल उड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 से 31 दिसंबर तक लगा प्रदूषण फैलने पर निगम ने लगाया जुर्माना
विवरण चालान संख्या राशि रुपये
कुड़ादान उपलब्ध न होने पर जुर्माना 98 49,000
कचरा जलाने पर जुर्माना 23 1,15,000
सी और डी प्रकार के अपशिष्ट पर जुर्माना 13 3,10,000
कचरा फैलाने/फेंकने पर जुर्माना 15 75,000
निर्माण कार्य न रोकने पर जुर्माना 31 4,40,000
खुले में शौच करने पर जुर्माना 24 12000
पॉलिथीन चालान 610 4,01,500
कुल 814 14,02,500