सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   The husband, heartbroken by his wife leaving with her lover, committed suicide by jumping in front of a train.

Gurugram News: प्रेमी के साथ पत्नी के जाने से आहत पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की थी आत्महत्या

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
The husband, heartbroken by his wife leaving with her lover, committed suicide by jumping in front of a train.
विज्ञापन
पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
Trending Videos

गुड़गांव रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस कर रही मामले की छानबीन
अमर उजाला ब्यूूरो
गुरुग्राम। पति व बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने से आहत युवक ने 5 जनवरी को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर अपने साले को भेजा था। वीडियो में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी व उसके प्रेमी को बताया है।
मृतक की पहचान अंबाला के बधौली गांव निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए गुड़गांव रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी थाने में दी शिकायत में रोहित कुमार ने बताया कि उसके भाई विक्रम कुमार मुंजाल क्रियू इंडस्ट्री में नौकरी करता था। उसकी शादी 3 मई 2015 को अंबाला की रहने वाली रितु देवी से हुई थी। शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम में ही रह रहा था। शादी के कुछ साल तक तो रितु ठीक रही, लेकिन बाद में वह उसके भाई से झगड़ा करने लगी। 5 अक्तूबर 2025 को रितु देवी अपने पति व बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी प्रिंस जाट उर्फ विपिन के साथ भाग गई थी। इस बारे में वह घर पर एक नोट भी छोड़कर गई थी। इस बारे में उन्होंने पुलिस और रितु देवी के परिवार वालों को भी जानकारी देते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुछ दिन बाद रितु देवी ने विक्रम कुमार के मोबाइल पर कॉल करके कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई और प्रिंस उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में वह वापस घर आना चाहती है। इसकी विक्रम ने कॉल रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस के साथ मिलकर वह रितु देवी को वापस घर ले आया। इसके बाद करीब 15 दिन बाद रितु ने 5 जनवरी 2026 को दोबारा अपने प्रेमी प्रिंस के पास चली गई। विक्रम जब ड्यूटी से वापस अपने घर आया तो उसे रितु का घर छोड़कर जाने वाला नोट मिला। इस पर विक्रम कुमार ने प्रिंस के पास कॉल की तो वह विक्रम से गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बारे में विक्रम ने अपने साले अरूण को बताया। इस पर अरुण भी विक्रम के घर आ गया। विक्रम व अरुण ने जब कमरे में जांच की तो उसके घर पर रखे गहने और करीब 40 हजार रुपये नकदी गायब मिले।
इसके बाद 5 जनवरी की दोपहर को विक्रम कुमार ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया और अपने साले अरुण के पास भेज दी। जब गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर किसी युवक के आत्महत्या करने के बारे में पता किया तो कपड़ों व फोटो से विक्रम की पहचान की गई। जीआरपी थाने की पुलिस ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो कब्जे में लेकर प्रिंस जाट व विक्रम की पत्नी रितु देवी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

वर्जन
जांच अधिकारी हरि चंद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शिकायत के आधार पर रितु देवी व प्रिंस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed