{"_id":"697d09a97050b600f805e176","slug":"the-main-suspect-in-the-murder-of-the-cab-driver-has-been-arrested-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78451-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कैब चालक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कैब चालक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से कैब चालक की मफलर से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गुरुग्राम के बसई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई एक कार बरामद की है। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
मृतक सूरज सिंह के जीजा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-9 थाने में अपहरण व हत्या से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 29 जनवरी को सेक्टर-9 थाने की पुलिस को बसई चौक से कैब चालक का अपहरण करके हत्या करने मामले में आरोपी के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस बसई चौक पहुंची तो वहां पर दिल्ली पुलिस कैब चालक की हत्या मामले में आरोपी सानू को अपने साथ लेकर आई थी। आरोपी की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) के पूर्वाभोल गांव निवासी सानू (21) के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर 29 जनवरी को ही फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास से सरसों के खेत से कैब चालक सूरज का शव बरामद किया गया। मृत कैब चालक की पहचान मुरैना (मध्य प्रदेश) के रैपुरा निवासी सूरज (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ व डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया है। शुक्रवार को मृतक सूरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पूछताछ में आरोपी शानू ने खुलासा किया कि वह अपने एक अन्य साथी आरोपी के भाई की टैक्सी चलाता था। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत 27 जनवरी को ऑनलाइन कैब बुक की। बुकिंग के बाद कैब चालक सूरज (मृतक) को बसई चौक पर बुलाया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने पेशाब का बहाना बनाकर कैब रूकवाई। इसी दौरान आरोपियों ने सूरज (मृतक) को पीछे से दबोचकर मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने सूरज के शव को फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास सरसों के खेत में फेंक दिया। आरोपी कैब कार को लेकर चले गए।
दिल्ली पुलिस से संपर्क करके ढूंढी कैब
28 जनवरी को रवि कुमार व उसके परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस के कापसहेड़ा थाना में संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने कैब लोकेशन के आधार पर छानबीन की व सीसीटीवी फुटेज खंगाली को कैब के बारे में पता चला, जिसके नंबर उतारे गए थे। आरोपियों की दूसरी गाड़ी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उनकी पहचान की और एक आरोपी शानू को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके गुरुग्राम पुलिस को सौंपा। आरोपी शानू ने सूरज सिंह की हत्या करके शव को फर्रुखनगर क्षेत्र के खेतों में फेंकने के बारे में बताया।
वर्जन
आरोपी सानू को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस
दौरान अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, वारदात में प्रयोग अन्य साधनों की बरामदगी की जाएगी। -संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। जिले की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से कैब चालक की मफलर से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को गुरुग्राम के बसई से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई एक कार बरामद की है। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
मृतक सूरज सिंह के जीजा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-9 थाने में अपहरण व हत्या से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 29 जनवरी को सेक्टर-9 थाने की पुलिस को बसई चौक से कैब चालक का अपहरण करके हत्या करने मामले में आरोपी के बारे में सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस बसई चौक पहुंची तो वहां पर दिल्ली पुलिस कैब चालक की हत्या मामले में आरोपी सानू को अपने साथ लेकर आई थी। आरोपी की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) के पूर्वाभोल गांव निवासी सानू (21) के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर 29 जनवरी को ही फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास से सरसों के खेत से कैब चालक सूरज का शव बरामद किया गया। मृत कैब चालक की पहचान मुरैना (मध्य प्रदेश) के रैपुरा निवासी सूरज (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ व डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया है। शुक्रवार को मृतक सूरज के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपी शानू ने खुलासा किया कि वह अपने एक अन्य साथी आरोपी के भाई की टैक्सी चलाता था। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना के तहत 27 जनवरी को ऑनलाइन कैब बुक की। बुकिंग के बाद कैब चालक सूरज (मृतक) को बसई चौक पर बुलाया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियों ने पेशाब का बहाना बनाकर कैब रूकवाई। इसी दौरान आरोपियों ने सूरज (मृतक) को पीछे से दबोचकर मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने सूरज के शव को फर्रुखनगर क्षेत्र में सुल्तानपुर झील के पास सरसों के खेत में फेंक दिया। आरोपी कैब कार को लेकर चले गए।
दिल्ली पुलिस से संपर्क करके ढूंढी कैब
28 जनवरी को रवि कुमार व उसके परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस के कापसहेड़ा थाना में संपर्क किया। दिल्ली पुलिस ने कैब लोकेशन के आधार पर छानबीन की व सीसीटीवी फुटेज खंगाली को कैब के बारे में पता चला, जिसके नंबर उतारे गए थे। आरोपियों की दूसरी गाड़ी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उनकी पहचान की और एक आरोपी शानू को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करके गुरुग्राम पुलिस को सौंपा। आरोपी शानू ने सूरज सिंह की हत्या करके शव को फर्रुखनगर क्षेत्र के खेतों में फेंकने के बारे में बताया।
वर्जन
आरोपी सानू को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस
दौरान अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, वारदात में प्रयोग अन्य साधनों की बरामदगी की जाएगी। -संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
