{"_id":"69550c553bf0d666aa0d97dc","slug":"three-additional-teams-will-conduct-inspections-to-improve-the-citys-air-quality-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75954-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शहर की हवा सुधारने के लिए तीन अतिरिक्त टीमें करेंगी निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शहर की हवा सुधारने के लिए तीन अतिरिक्त टीमें करेंगी निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
दो माह से शहर की हवा बनी हुई है प्रदूषित
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगरानी व्यवस्था को और सख्त करने के लिए कार्य कर रहा है। बोर्ड की ओर से पहले से ही शहर में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए तीन टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन अधिकारी शामिल हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहे हैं। अब प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से तीन अतिरिक्त टीमें गठित की जा रही हैं। इसके बाद शहर में कुल छह टीमें सक्रिय रूप से निगरानी का कार्य करेंगी।
ये टीमें सड़कों पर उड़ती धूल, वाहनों से निकलने वाले धुएं, खुले में कूड़ा जलाने, नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे निर्माण कार्य और अन्य प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगी। निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बोर्ड का उद्देश्य प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों पर नियंत्रण कर शहर की हवा को स्वच्छ बनाना है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता बीते करीब दो महीनों से लगातार खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अधिकांश दिनों में ऑरेंज और रेड श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के हिसाब से हानिकारक माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खासा नुकसान हो रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
शहर की हवा में सुधार लाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन टीमें पहले से कार्यरत हैं। नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब तीन अतिरिक्त टीमें तैनात की जा रही हैं, जिससे निगरानी व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। - आकांक्षा तंवर, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगरानी व्यवस्था को और सख्त करने के लिए कार्य कर रहा है। बोर्ड की ओर से पहले से ही शहर में हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए तीन टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक टीम में तीन अधिकारी शामिल हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहे हैं। अब प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से तीन अतिरिक्त टीमें गठित की जा रही हैं। इसके बाद शहर में कुल छह टीमें सक्रिय रूप से निगरानी का कार्य करेंगी।
ये टीमें सड़कों पर उड़ती धूल, वाहनों से निकलने वाले धुएं, खुले में कूड़ा जलाने, नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे निर्माण कार्य और अन्य प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगी। निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बोर्ड का उद्देश्य प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों पर नियंत्रण कर शहर की हवा को स्वच्छ बनाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता बीते करीब दो महीनों से लगातार खराब बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अधिकांश दिनों में ऑरेंज और रेड श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के हिसाब से हानिकारक माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खासा नुकसान हो रहा है।
शहर की हवा में सुधार लाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन टीमें पहले से कार्यरत हैं। नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब तीन अतिरिक्त टीमें तैनात की जा रही हैं, जिससे निगरानी व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। - आकांक्षा तंवर, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी