{"_id":"6955117599e3622d0d079c89","slug":"trains-slow-down-due-to-fog-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-75965-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कोहरे के कारण ट्रेनों की गति रही धीमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कोहरे के कारण ट्रेनों की गति रही धीमी
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने के कारण गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर नियमित यात्रियों को ठंड में इंतजार करना पड़ा। बुधवार को घने कोहरे के कारण गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर आने वाली और यहां से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी संचालित हुईं। रेलवे के अनुसार, 14088 रुणिचा एक्सप्रेस एक घंटा 38 मिनट, 14086 हरियाणा एक्सप्रेस दो घंटा 31 मिनट लेट रही। 12216 दिल्ली सराय रोहिला गरीब रथ एक्सप्रेस, 14030 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दोनों ट्रेनें एक घंटा पांच मिनट लेट स्टेशन पर पहुंचीं। 12065 दिल्ली सराय रोहिला जन शताब्दी एक्सप्रेस 46 मिनट और 14662 शालीमार मलानी एक्सप्रेस 56 मिनट, 20937 दिल्ली सराय रोहिल्ला एसएफ एक्सप्रेस एक घंंटा 32 मिनट देरी से संचालित हुईं। 09713 शकुरबस्ती स्पेशल ट्रेन करीब एक घंटे 06 मिनट, अजमेर जंक्शन से जम्मू तवी तक जाने वाली 12413 पूजा एक्सप्रेस एक घंटा 34 मिनट लेट रही। वहीं, 19604 दौरई वीकली एक्सप्रेस गोड्डा से दौरई जाने वाली ट्रेन 12 घंटे 34 मिनट निर्धारित समय से लेट रही। वहीं, 74036 फर्रुखनगर से दिल्ली सराय रोहिला और 54086 सैट्रोड से दिल्ली जंक्शन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द रही। संवाद
-- -- -- --
कोहरे में स्ट्रीट लाइटें बंद, वाहन चालक परेशान
मानेसर। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रामपुरा व शिकोहपुर के बीच घने कोहरे के कारण कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें बंद होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएआई की लापरवाही के चलते लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। हाईवे पर कई जगहों व फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइटें काम नहीं कर रही हैं। बीते कई महीनों से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। वहीं, संकेतक भी ठीक से नहीं लगाए गए हैं। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संवाद
Trending Videos
कोहरे में स्ट्रीट लाइटें बंद, वाहन चालक परेशान
मानेसर। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित रामपुरा व शिकोहपुर के बीच घने कोहरे के कारण कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें बंद होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएआई की लापरवाही के चलते लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। हाईवे पर कई जगहों व फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइटें काम नहीं कर रही हैं। बीते कई महीनों से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। वहीं, संकेतक भी ठीक से नहीं लगाए गए हैं। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन