{"_id":"69720d245381e265fa0b1f75","slug":"two-gold-bangles-were-replaced-with-fake-ones-at-the-showroom-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77802-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शोरूम में सोने की दो चुड़ियों को बदलकर रखीं नकली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शोरूम में सोने की दो चुड़ियों को बदलकर रखीं नकली
विज्ञापन
विज्ञापन
चुड़ियों की कीमत 5.35 लाख, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला ब्यूराे
गुरुग्राम। एमजीएफ मॉल में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शाेरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5.35 लाख रुपये कीमत की सोने की चुड़ियां बदलकर नकली चुड़ियां रख दीं। दुकान के मैनेजर की शिकायत पर डीएलएफ फेज-2 थाना में 20 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 305, 318(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शाेरूम के मैनेजर सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को गहनों की जांच के दौरान पता चला कि उनके शोरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 32.44 ग्राम सोने की दो चुड़ियों को बदलकर तांबे की तरहा दिखने वाली दो चुड़ियां रखी हैं। उनके शोरूम में सोने के सभी गहनों पर हालमार्क और मालाबार का लोगो लगा होता है। तांबे की तरह दिखने वाली चुड़ियों पर हाथ द्वारा बनाया गया बारकोड लगाया गया है। मैनेजर सचिन ने पुलिस को बताया कि उनको जानकारी नहीं है कि सोने की चुड़ियों को कब बदला गया है। बिल के अनुसार सोने की चुड़ियों की कीमत 5,35,455 रुपये है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- मामले की छानबीन की जा रही है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर सोने की चुड़ियां बदलने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी की पहचान होते ही उसे गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। -श्रीकिशन, एएसआई, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूराे
गुरुग्राम। एमजीएफ मॉल में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शाेरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5.35 लाख रुपये कीमत की सोने की चुड़ियां बदलकर नकली चुड़ियां रख दीं। दुकान के मैनेजर की शिकायत पर डीएलएफ फेज-2 थाना में 20 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 305, 318(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शाेरूम के मैनेजर सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को गहनों की जांच के दौरान पता चला कि उनके शोरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 32.44 ग्राम सोने की दो चुड़ियों को बदलकर तांबे की तरहा दिखने वाली दो चुड़ियां रखी हैं। उनके शोरूम में सोने के सभी गहनों पर हालमार्क और मालाबार का लोगो लगा होता है। तांबे की तरह दिखने वाली चुड़ियों पर हाथ द्वारा बनाया गया बारकोड लगाया गया है। मैनेजर सचिन ने पुलिस को बताया कि उनको जानकारी नहीं है कि सोने की चुड़ियों को कब बदला गया है। बिल के अनुसार सोने की चुड़ियों की कीमत 5,35,455 रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन