{"_id":"696938fd1e5b4343da057b28","slug":"two-people-including-a-delhi-police-officer-died-in-a-road-accident-on-the-delhi-mumbai-expressway-gurgaon-news-c-25-1-mwt1001-109239-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के जवान समेत दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के जवान समेत दो की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, लगभग 10 लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर झिरका। घने कोहरे ने एक बार फिर दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर जानलेवा रूप दिखाया। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर नंगला के पास एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग सात बजे हुआ, जब एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण ट्रक और बस आपस में टकरा गए। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के सिपाही मोहर सिंह मीणा (निवासी दौसा, राजस्थान) और भवानी सिंह (निवासी अलवर, राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा के अल माफिया अस्पताल भिजवा दिया।
हादसे में कविता, रुकमणी, बिजेन्द्र, मौसम और सुरेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के दिनों में एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद वाहन चालक सावधानी नहीं बरत रहे।
फ़ोटो : घायल अस्पताल में इलाज करवाते हुए।
2 थाने में खड़ी बस
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजपुर झिरका। घने कोहरे ने एक बार फिर दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर जानलेवा रूप दिखाया। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर नंगला के पास एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग सात बजे हुआ, जब एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण ट्रक और बस आपस में टकरा गए। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के सिपाही मोहर सिंह मीणा (निवासी दौसा, राजस्थान) और भवानी सिंह (निवासी अलवर, राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा के अल माफिया अस्पताल भिजवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में कविता, रुकमणी, बिजेन्द्र, मौसम और सुरेश मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के दिनों में एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद वाहन चालक सावधानी नहीं बरत रहे।
फ़ोटो : घायल अस्पताल में इलाज करवाते हुए।
2 थाने में खड़ी बस