{"_id":"69661024ee79b81d58078c27","slug":"two-suspects-have-been-arrested-in-connection-with-the-murder-of-a-man-who-was-shot-in-the-head-in-gurugram-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram: मौसी के लड़के को सिर में गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी व उसक साथी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram: मौसी के लड़के को सिर में गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने आरोपी व उसक साथी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या की योजना यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई गई थी। मुख्य आरोपी गुरुदत्त शर्मा, जो देहरादून में कैफे चलाता है, मृतक संजय शर्मा का मौसी का लड़का था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में डस्ट सप्लायर संजय शर्मा की सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के मौसी के लड़के गुरुदत्त शर्मा और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
Trending Videos
हत्या की योजना के लिए ली यूट्यूब की मदद
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हत्या की योजना यूट्यूब पर वीडियो देखकर बनाई गई थी। मुख्य आरोपी गुरुदत्त शर्मा, जो देहरादून में कैफे चलाता है, मृतक संजय शर्मा का मौसी का लड़का था। दोनों के बीच वर्ष 2011-12 तक क्रेशर बजरी का संयुक्त व्यवसाय था, जो आपसी मनमुटाव के कारण बंद हो गया था। इसी रंजिश के चलते गुरुदत्त ने अपने साथी अनिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
विज्ञापन
विज्ञापन
14 साल पुरानी रंजिश और 10 लाख की सुपारी
14 साल पुराने व्यवसायिक विवाद को लेकर गुरुदत्त ने अनिल को रेकी करने और वारदात को अंजाम देने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे। अनिल, मुजफ्फरनगर में प्राइवेट बस चालक है और गुरुदत्त उसे करीब 10 साल से जानता था। 6 जनवरी को रामा पार्क, सेक्टर-37डी के पास आरोपियों ने मृतक की गाड़ी को टक्कर मारी और जब संजय शर्मा गाड़ी से बाहर निकले तो गुरुदत्त ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुदत्त को देहरादून और अनिल को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।