{"_id":"6914dcef5abd51e67501ab0a","slug":"youth-festival-begins-at-gurugram-university-campus-resonates-with-youthful-enthusiasm-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72006-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गुरुग्राम विवि में युवा महोत्सव शुरू, युवा जोश से गूंजा कैंपस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गुरुग्राम विवि में युवा महोत्सव शुरू, युवा जोश से गूंजा कैंपस
विज्ञापन
विज्ञापन
गायिका रेणुका पंवार के गाने पर झूम उठे विद्यार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बुधवार को युवा महोत्सव शंखनाद-6 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कोरियोग्राफी, नाटक, समूह गीत, वेस्टर्न वोकल, कविता पाठ, पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर-मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से कला, संस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। गायिका रेणुका पंवार और गायक रामकेश जीवनपुरिया ने मंच संभाला पूरा सभागार तालियों और उत्साह से झूम उठा।
तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी प्रताप सिंह, कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक, डीएलसी सुपवा के कुलगुरु डॉ. अमित आर्य, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. असीम मिगलानी, अभिनेत्री रेणुका पंवार, गायक रामकेश जीवनपुरिया ने की। कुलगुरु डॉ. कौशिक ने बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 1113 प्रतिभागी 45 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।
गायिका रेणुका पंवार और गायक रामकेश जीवनपुरिया के मंच संभालते ही पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। छात्रों ने उनके गीतों पर झूमकर उत्साह का माहौल बना दिया। कुलगुरु डॉ. कौशिक ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति और भविष्य हैं, ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हैं। प्रमुख समाजसेवी प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों की उमंग और सृजनशीलता से यह महोत्सव यादगार बन गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में बुधवार को युवा महोत्सव शंखनाद-6 का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कोरियोग्राफी, नाटक, समूह गीत, वेस्टर्न वोकल, कविता पाठ, पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर-मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से कला, संस्कृति और संगीत का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। गायिका रेणुका पंवार और गायक रामकेश जीवनपुरिया ने मंच संभाला पूरा सभागार तालियों और उत्साह से झूम उठा।
तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी प्रताप सिंह, कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक, डीएलसी सुपवा के कुलगुरु डॉ. अमित आर्य, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. असीम मिगलानी, अभिनेत्री रेणुका पंवार, गायक रामकेश जीवनपुरिया ने की। कुलगुरु डॉ. कौशिक ने बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 1113 प्रतिभागी 45 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गायिका रेणुका पंवार और गायक रामकेश जीवनपुरिया के मंच संभालते ही पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। छात्रों ने उनके गीतों पर झूमकर उत्साह का माहौल बना दिया। कुलगुरु डॉ. कौशिक ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति और भविष्य हैं, ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हैं। प्रमुख समाजसेवी प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों की उमंग और सृजनशीलता से यह महोत्सव यादगार बन गया है।