{"_id":"6914dc2f1c6967832b034474","slug":"drinking-water-problem-in-imt-ward-number-7-people-upset-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72011-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: आईएमटी के वॉर्ड नंबर सात में पीने के पानी की समस्या, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: आईएमटी के वॉर्ड नंबर सात में पीने के पानी की समस्या, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
सफाई कर्मचारी की संख्या कम होने से इलाकों में ठीक से नहीं होती सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। आईएमटी मानेसर के बास कुशला गांव में पीने के पानी व सफाई की समस्या से लोग परेशान हैं। वॉर्ड-सात में बास कुशला, अलियर, ढाणा, झुंड सराय गांव शामिल हैं। बास कुशला गांव की आबादी लगभग दो लाख के आसपास है। अलियर और ढाणा में एक-एक लाख लोग रहते हैं। बास कुशला के पार्षद कंवर पाल ने बताया कि इलाके में आबादी बढ़ने से पीने के पानी व सीवर की समस्या बन रही। आबादी के बढ़ने से पानी की भी खपत ज्यादा मात्रा में बढ़ रही है। इस वजह से भी आईएमटी इलाके का भूमिगत जल स्रोत लगातार नीचे गिर रहा है। पार्षद ने बताया कि सफाई को लेकर भी कई बार इलाके में समस्या बन जाती है।अलियर गांव में सीवर के पानी की सबसे ज्यादा समस्या बनी रहती है। यहां पर आबादी बढ़ने से ज्यादा हालात खराब होने लगे है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मानेसर। आईएमटी मानेसर के बास कुशला गांव में पीने के पानी व सफाई की समस्या से लोग परेशान हैं। वॉर्ड-सात में बास कुशला, अलियर, ढाणा, झुंड सराय गांव शामिल हैं। बास कुशला गांव की आबादी लगभग दो लाख के आसपास है। अलियर और ढाणा में एक-एक लाख लोग रहते हैं। बास कुशला के पार्षद कंवर पाल ने बताया कि इलाके में आबादी बढ़ने से पीने के पानी व सीवर की समस्या बन रही। आबादी के बढ़ने से पानी की भी खपत ज्यादा मात्रा में बढ़ रही है। इस वजह से भी आईएमटी इलाके का भूमिगत जल स्रोत लगातार नीचे गिर रहा है। पार्षद ने बताया कि सफाई को लेकर भी कई बार इलाके में समस्या बन जाती है।अलियर गांव में सीवर के पानी की सबसे ज्यादा समस्या बनी रहती है। यहां पर आबादी बढ़ने से ज्यादा हालात खराब होने लगे है।