{"_id":"6914dd8f45d8406b780750eb","slug":"dhanwapur-villagers-upset-by-the-garbage-heaps-near-the-village-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72029-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गांव के पास पर लगे कूड़े के ढेर से परेशान धनवापुर के ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गांव के पास पर लगे कूड़े के ढेर से परेशान धनवापुर के ग्रामीण
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण संवाद
-सीवर के ओवरफ्लो से फैल रही गलियों में गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। धनवापुर गांव के जोहड़ के पास लगे कूड़े के ढेर और सीवर के ओवरफ्लो होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के एक तरफ कूड़े की बदबू फैल रही है तो दूसरी तरफ गलियों में गंदा पानी बहने से बीमारी फैलने का डर है। ग्रामीणों का कहना कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोगों का कहना है कि गांव के पास पर करीब 10 साल से नगर निगम की तरफ से डंपिंग यार्ड बना है। वहां पर कूड़ा तो डाल दिया जाता है लेकिन समय से कूड़े का उठान नहीं हो पाता है। ऐसे में कूड़े के सड़ने से बदबू फैलने लगती है जिससे लोगों को वहां से निकलने में काफी परेशानी होती है।
नगर निगम की तरफ से वहां पर समय से कूड़ा उठाने और उसका ढकने का प्रबंधन करना चाहिए। गांव की कई गलियों में सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भर जाता है। इससे लोगों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
वर्जन
समय से न कूड़े का उठान होता है और न ही उसको ढका जाता है।- यशपाल दहिया
गांव की गलियों में सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों में बहता है।- बलबीर सिंह दहिया
जोहड़ के पास सालों से कूड़ा डाला जा रहा है। बदबू फैल रही है। - दुर्गेश दहिया
कूड़े के ढेर और सीवर के ओवरफ्लो की समस्या काफी समय से है। - जयप्रकाश दहिया
Trending Videos
-सीवर के ओवरफ्लो से फैल रही गलियों में गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। धनवापुर गांव के जोहड़ के पास लगे कूड़े के ढेर और सीवर के ओवरफ्लो होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के एक तरफ कूड़े की बदबू फैल रही है तो दूसरी तरफ गलियों में गंदा पानी बहने से बीमारी फैलने का डर है। ग्रामीणों का कहना कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लोगों का कहना है कि गांव के पास पर करीब 10 साल से नगर निगम की तरफ से डंपिंग यार्ड बना है। वहां पर कूड़ा तो डाल दिया जाता है लेकिन समय से कूड़े का उठान नहीं हो पाता है। ऐसे में कूड़े के सड़ने से बदबू फैलने लगती है जिससे लोगों को वहां से निकलने में काफी परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम की तरफ से वहां पर समय से कूड़ा उठाने और उसका ढकने का प्रबंधन करना चाहिए। गांव की कई गलियों में सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भर जाता है। इससे लोगों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है।
वर्जन
समय से न कूड़े का उठान होता है और न ही उसको ढका जाता है।- यशपाल दहिया
गांव की गलियों में सीवर ओवरफ्लो होकर गंदा पानी गलियों में बहता है।- बलबीर सिंह दहिया
जोहड़ के पास सालों से कूड़ा डाला जा रहा है। बदबू फैल रही है। - दुर्गेश दहिया
कूड़े के ढेर और सीवर के ओवरफ्लो की समस्या काफी समय से है। - जयप्रकाश दहिया