{"_id":"7e1d69dff5a5003327cbebca2a75bcf7","slug":"heavy-rain-in-delhi-ncr","type":"story","status":"publish","title_hn":"एनसीआर में आज भी होगी बारिश!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एनसीआर में आज भी होगी बारिश!
ब्यूरो/अमर उजाला, नोएडा
Updated Sat, 01 Mar 2014 10:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरज के साथ हुई बारिश और तेज हवाओं ने एनसीआर के मौसम का मिजाज तो बदला ही रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया।
Trending Videos
इससे पिछले एक सप्ताह से गायब हो रही ठंड एक बार फिर वापस लौट आई। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25 से घटकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
शुक्रवार दोपहर में ढाई घंटे तक लगातार तेज बारिश ने शहर पानी-पानी हो गया। इस दौरान 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शनिवार सुबह तक एक बार फिर से हल्की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का एक दौर चलने की संभावना है।
तस्वीरें देखें:भीगे-भीगे मौसम में युवाओं की मस्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह से दो से तीन बार हुई बारिश के कारण दफ्तर आने-जाने वालों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान करीब 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं तो कई स्थानों पर ओले भी पड़े।
न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहकर 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद हल्की बारिश शुरू हुई और बारिश के एक से दो दौर चले। एनसीआर का अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से चार डिग्री कम रहा। अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 78 फीसदी दर्ज की गई।
शनिवार को हल्की बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक एम दुरैसामी ने बताया कि शनिवार सुबह तक हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाएं नोएडावासियों को एक बार फिर से ठंडक का अहसास कराएंगी। हिमालयी क्षेत्रों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में पड़ रही जबरदस्त बर्फबारी से वहां से आ रही शीत हवाएं अगले चार दिनों तक शहर का पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरा सकती हैं। वहीं, तीन मार्च को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने के आसार हैं। हालांकि, इसकी तीव्रता कम होगी लेकिन चार और पांच मार्च को बादल छाए रहेंगे।