सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   heroin coming from myanmar via manipur in india worth 20 crores heroin seized

20 करोड़ का माल जब्त: मणिपुर के रास्ते म्यांमार से आ रही भारत में हेरोइन, यूपी व दिल्ली में होना था सप्लाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Fri, 12 Aug 2022 08:10 PM IST
विज्ञापन
सार

अखिलेश कुमार रे ने आगे खुलासा किया है कि म्यांमार और मणिपुर से तस्करी की गई हेरोइन की गुणवत्ता देश के कुछ हिस्सों में अफीम की वैध खेती के पारंपरिक क्षेत्रों में अफीम से निर्मित हेरोइन से काफी बेहतर है। यही कारण है कि म्यांमार और मणिपुर में निर्मित हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में भी अत्यधिक मांग है।

heroin coming from myanmar via manipur in india worth 20 crores heroin seized
हेरोइन - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

म्यांमार से भारत में हेरोइन आ रही है। म्यांमार से मणिपुर, असम व अरुणाचल प्रदेश भेजा जाता है। इन राज्यों से हेरोइन को भारत के अन्य हिस्सों में भेजा जाता है। ये खुलासा मादक पदार्थ तस्कर अखिलेश कुमार रे (39) ने किया है। स्पेशल सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के मुख्य मादक पदार्थ तस्कर अखिलेश कुमार रे (39) को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बढ़िया क्वालिटी की चार किलो हेरोइन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी दिल्ली, एनसीआर, यूपी के कुछ हिस्सों, बिहार व झारखंड में पिछले सात वर्षों से हेरोइन की सप्लाई कर रहा था।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्पेशल सेल की सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह मणिपुर, असम, यूपी, बिहार व दिल्ली में सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्य म्यांमार से हेरोइन मणिपुर लाते हैं और फिर भारत के अन्य हिस्सों में सप्लाई करते हैं। करीब चार महीने की जांच के बाद इंस्पेक्टर शिव कुमार को नौ अगस्त को सूचना मिली थी कि छपरा, बिहार निवासी अखिलेश कुमार रे ने बिहार से हेरोइन की बड़ी खेप ली है और उसे देने ईडीएम मॉल, गाजीपुर रोड पर शाम के समय आएगा। एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार, जितेंद्र मावी व एसआई राजेश शर्मा की टीम ने ईडीएम मॉल के पास घेराबंदी कर अखिलेश रे को गिरफ्तार कर लिया। इसके बैग से चार किलो हेरोइन बरामद की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्पेशल सेल डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार आरोपी अखिलेश रे ने पूछताछ में बताया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह को सदस्य है। वह पिछले सात वर्षों से दिल्ली-एनसीआर, यूपी के कुछ हिस्सों, बिहार व झारखंड में सात वर्षों से सप्लाई कर रहा था। वह हेरोइन की खेप हाजीपुर, बिहार स्थित एक व्यक्ति से लेता था। वह अपने दो साथियों के साथ मणिपुरी से मुल्लाजी से हेरोइन की खेप लेता था। मुल्लाजी हेरोइन की बड़े सप्लायर है। उस व्यक्ति के म्यांमार में संबंध है।

म्यांमार की हेरोइन की डिमांड बढ़ रही है
अखिलेश कुमार रे ने आगे खुलासा किया है कि म्यांमार और मणिपुर से तस्करी की गई हेरोइन की गुणवत्ता देश के कुछ हिस्सों में अफीम की वैध खेती के पारंपरिक क्षेत्रों में अफीम से निर्मित हेरोइन से काफी बेहतर है। यही कारण है कि म्यांमार और मणिपुर में निर्मित हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में भी अत्यधिक मांग है। खुलासा हुआ है कि यह म्यांमार से मणिपुर के रास्ते दिल्ली एनसीआर समेत देश के अन्य हिस्सों में हेरोइन की तस्करी का प्रमुख नया मार्ग बन गया है। म्यांमार और मणिपुर से लाई गई हेरोइन न केवल लागत में तुलनात्मक रूप से सस्ती है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, बाराबंकी, मध्य प्रदेश के मंदसौर और झालावाड़, चित्तौडग़ढ़ के कानूनी रूप से खेती की जाने वाली अफीम के क्षेत्रों में निर्मित हेरोइन की तुलना में बहुत अच्छी गुणवत्ता की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed