होली पर शराब पीनी है तो एक दिन पहले ही कर लें बंदोबस्त, होगी ये परेशानी
मतगणना के दिन फेज दो स्थित फूलमंडी से 8 किलोमीटर के क्षेत्र में शराब के ठेके बंद रहेंगे और खुलेआम शराब पीने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, होली के दिन (13 मार्च) सुबह से दोपहर 3 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है।
11 मार्च को मतगणना के दिन प्रत्याशियों के समर्थकों में कोई विवाद न हो और शांति बनी रहे, इसके लिए जिला आबकारी विभाग ने फूलमंडी से 8 किलोमीटर क्षेत्र में सुबह से रात तक शराब ठेके बंद करने के निर्देश दिए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप यादव ने बताया कि मतगणना के दौरान अक्सर प्रत्याशियों के समर्थक शराब पीकर उपद्रव करते हैं। इसलिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।
नकली शराब और थिनर बिक्री पर रहेगी पैनी नजर
थिनर और केमिकल से नकली शराब बनाई जाती है। शराब बंदी के दिन कोई सस्ती शराब तैयार कर सप्लाई न कर सके, इसके लिए आबकारी विभाग ने अभी से दुकानदारों और सप्लायरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
जिलेभर की पेंट्स की दुकान पर नजर रखी जा रही है और उनसे रिकॉर्ड भी लिया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने वाली शराब को भी रोकने पर पूरा जोर रहेगा।