सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   hyderabad case all accused kill in encounter kumar vishwas thanks police and other people reaction

हैदराबाद कांडः आरोपियों के एनकाउंटर पर केजरीवाल से लेकर कुमार विश्वास ने कही ये बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Fri, 06 Dec 2019 12:48 PM IST
विज्ञापन
hyderabad case all accused kill in encounter kumar vishwas thanks police and other people reaction
हैदराबाद कांड पर इन लोगों ने दी प्रतिक्रिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को आज हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। इस सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर आप के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Trending Videos

केजरीवाल बोले-

हैदराबाद की डॉक्टर के साथ जो हुआ उससे देश काफी दुखी है। उसके बाद अब जो एनकाउंटर हुआ है उससे लोगों में खुशी है, लेकिन आज लोगों में क्रिमिनल जस्टिस के प्रति विश्वास खत्म हो गया है। इस मामले पर सभी एजेंसियों और सरकारों को बैठकर चिंतन करना होग की कैसे क्रिमिनल जस्टिस को बेहतर किया जा सके। निर्भया मामले को भी 7 साल हो चुके हैं, उसको लेकर मैं भी दुखी हूं, इसीलिए हमने आरोपियों की दया याचिका को खारिज कर दिया था, मैं राष्ट्रपति जी से अपील करता हूं कि वह भी इन आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में हैदराबाद पुलिस को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा 'शुक्रिया हैदराबाद पुलिस'। कुमार विश्वास ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता 'न्यायिक व्यवस्था व राजनीतिक संकल्प-शक्ति' के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है। जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा'।

अलका लांबा बोलीं- काश दिल्ली पुलिस ने भी हैदराबाद...

काश दिल्ली पुलिस ने भी हैदराबाद पुलिस से सबक लिया होता तो आज निर्भया के माता-पिता को न्याय के लिए इतना लंबा इंतजार ना करना पड़ता, यह काम भारत की राजधानी दिल्ली में 2012 में ही हो जाना चाहिए था। 2019 में इसकी जरूरत ही ना पड़ती, दरिंदों में डर, बेटियों में सुरक्षा भाव पैदा होगा।

संजय सिंह बोले- ...साफ है कि देश का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम फेल है

इस मामले में देश भर में जनता जिस तरह संतोष जाहिर कर रही है उससे साफ है कि देश का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम फेल है और जनता का भरोसा उससे उठ चुका है। चारों आरोपी अगर पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे तो उस वक्त पुलिस के पास इसके अलावा और कोई चारा ही नही था।

कपिल मिश्रा बोले-

डियर दिल्ली पुलिस, एक बार निर्भया के आरोपियों को भी घटना स्थल पर ले जाइए, शायद निर्भया को भी न्याय मिल जाए।

कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, आज पुलिस नहीं करेगी तो कल जनता करेगी। अदालतें फेल हैं, बलात्कारी आजाद घूम रहे हैं। देश की बेटियों को भरोसा देना जरूरी कि उनपर हाथ डालने वाला जिंदा नहीं बचेगा। हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद। बाकि देश की पुलिस को भी सीखना होगा। जब तक अदालतें नहीं सुधरती तो यहीं एक मात्र रास्ता है।

नेहा शालिनी दुआ

बीजेपी नेता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका नेहा शालिनी दुआ ने आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि उन सभी लोगों को बधाई जो चाहते हैं कि दुष्कर्मियों को सिर्फ फांसी की सजा मिलनी चाहिए। एक महिला होने के नाते पार्टी लाइन से ऊपर उठते हुए तेलंगाना सरकार के कदम की सराहना करती हूं, यह एक अच्छा कदम है।

क्राइम सीन रीक्रिएट करने ले गई थी पुलिस

तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त ने चारों आरोपियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उस समय भागने की कोशिश की जब उन्हें मौका-ए-वारदात पर पूरी घटना का क्राइम सीन रिकंस्ट्रक्ट करने के लिए ले गई थी।  

जिस जगह पीड़िता को जलाया वहीं हुए ढेर

पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने ठीक उसी जगह पर मार गिराया है जहां उन्होंने पीड़िता के साथ दरिदंगी को अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्राइम सीन रिक्रिएट करने के दौरान आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करते हुए रोकने के लिए गोली चलाई। जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल सभी के शवों को मौके से हटा दिया है ताकि किसी भी तरह का हंगामा होने से बचा जा सके।

सुबह तीन से छह बजे के बीच मारे गए आरोपी

सायबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने कहा, 'आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नाकेशावुलू शादनगर के चटनपल्ली में पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह मारे गए। सभी की मौत सुबह तीन बजे से छह बजे के बीच हुई। मैं घटनास्थल पर पहुंच गया हूं और जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी।'

हथियार लेकर भाग रहे थे आरोपी

तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में मार गिराया। इससे हैदराबाद सहित पूरे देश में खुशी है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपी पुलिस से हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed