{"_id":"68221cc2d191ee50f0092271","slug":"in-delhi-a-businessman-drank-poison-along-with-his-wife-son-and-daughter-both-children-died-couple-is-in-criti-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: कारोबारी ने पत्नी-बेटा-बेटी संग पिया जहर, बच्चों की मौत; दंपती गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात: कारोबारी ने पत्नी-बेटा-बेटी संग पिया जहर, बच्चों की मौत; दंपती गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 12 May 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को संतरी रंग का पाउडर और ग्लास के पानी में केमिकल घुला हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया।

कारोबारी के फैक्टरी में मोजूद पुलिस बल
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
दिल्ली स्थित भारत नगर के संगम पार्क औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाइक का हार्न बनाने वाली फैक्टरी के संचालक ने सोमवार सुबह पत्नी, बेटा और बेटी के साथ जहरीला पेय पदार्थ पी लिया। सभी को अचेत अवस्था में इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। जबकि दंपती की हालत नाजुक बनी हुई है। इनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती पूछताछ में आर्थिक तंगी की वजह से कारोबारी के परेशान होने की बात सामने आई है।
विज्ञापन
Trending Videos
उपचार के दौरान बच्चों ने तोड़ा दम
कारोबारी हरदीप सिंह पत्नी हरप्रीत कौर, बेटा जगदीश सिंह, बेटी हरगुल कौर, पिता उजागर सिंह और मां के साथ चंदर विहार में रहते हैं। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म ने बताया, सोमवार सुबह करीब नौ बजे भारत नगर थाना पुलिस को संगम पार्क स्थित फैक्टरी में चार लोगों के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने हरदीप और उनके दोनों बच्चों को हिंदू राव अस्पताल जबकि उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को दीपचंद बंधू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई।
कारोबारी हरदीप सिंह पत्नी हरप्रीत कौर, बेटा जगदीश सिंह, बेटी हरगुल कौर, पिता उजागर सिंह और मां के साथ चंदर विहार में रहते हैं। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म ने बताया, सोमवार सुबह करीब नौ बजे भारत नगर थाना पुलिस को संगम पार्क स्थित फैक्टरी में चार लोगों के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने हरदीप और उनके दोनों बच्चों को हिंदू राव अस्पताल जबकि उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को दीपचंद बंधू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को मिला संतरी रंग का केमिकल और चार गिलास
पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके से संतरी रंग का केमिकल और चार ग्लास मिले हैं। जांच में पता चला है कि कारोबार में घाटा होने की वजह से हरदीप आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इसके कारण पूरा परिवार काफी तनाव में था। सुबह हरदीप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फैक्टरी पहुंचे और केमिकल का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर जगदीश ने अपनी बुआ अवतार को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कारोबारी की बहन फैक्टरी पहुंचीं। जहां चारों को अचेत हालत में देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम को मौके से संतरी रंग का केमिकल और चार ग्लास मिले हैं। जांच में पता चला है कि कारोबार में घाटा होने की वजह से हरदीप आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इसके कारण पूरा परिवार काफी तनाव में था। सुबह हरदीप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फैक्टरी पहुंचे और केमिकल का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर जगदीश ने अपनी बुआ अवतार को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कारोबारी की बहन फैक्टरी पहुंचीं। जहां चारों को अचेत हालत में देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
हॉर्न बनाने में होता है केमिकल पाउडर का इस्तेमाल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को संतरी रंग का पाउडर और ग्लास के पानी में केमिकल घुला हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस ने केमिकल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि पाउडर का इस्तेमाल हार्न बनाने के दौरान किया जाता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को संतरी रंग का पाउडर और ग्लास के पानी में केमिकल घुला हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस ने केमिकल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि पाउडर का इस्तेमाल हार्न बनाने के दौरान किया जाता था।
रात में गुरुद्वारा के बाहर रहा पूरा परिवार
जांच में पता चला कि हरदीप सिंह का परिवार पहले मॉडल टाउन के पॉश इलाके महेंद्रू एन्क्लेव इलाके में रहता था। परिवार का मोटर पार्टस बनाने का कारोबार था। इनका कश्मीरी गेट में मोटर पार्टस की दुकान थी। इनका सामान नेपाल में सप्लाई होता था। इनके दोनों बच्चे प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं और नवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। कुछ साल पहले इन्हें कारोबार में जबरदस्त घाटा हुआ। ऐसे में इनकी दुकान बंद हो गई। आर्थिक नुकसान के बावजूद इन्होंने करीब डेढ़ साल पहले संगम पार्क में एक छोटे से कमरे में बाइक हार्न बनाने वाली फैक्टरी शुरू की। कमरे को आठ हजार रुपये महीना किराए पर लिया था। लेकिन इस कारोबार में भी उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। पूरे परिवार को नांगलोई के चंदर विहार रहने के लिए जाना पड़ा। जांच में पता चला है कि रविवार रात परिवार के सदस्य नांगलोई से भारत नगर स्थित गुरुद्वारा आए। रात में पूरा परिवार गुरुद्वारा में रहा। सोमवार सुबह आठ बजे हरदीप सिंह परिवार के साथ फैक्टरी पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंपती अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। दंपती के बयान के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
जांच में पता चला कि हरदीप सिंह का परिवार पहले मॉडल टाउन के पॉश इलाके महेंद्रू एन्क्लेव इलाके में रहता था। परिवार का मोटर पार्टस बनाने का कारोबार था। इनका कश्मीरी गेट में मोटर पार्टस की दुकान थी। इनका सामान नेपाल में सप्लाई होता था। इनके दोनों बच्चे प्रतिष्ठित स्कूल में आठवीं और नवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। कुछ साल पहले इन्हें कारोबार में जबरदस्त घाटा हुआ। ऐसे में इनकी दुकान बंद हो गई। आर्थिक नुकसान के बावजूद इन्होंने करीब डेढ़ साल पहले संगम पार्क में एक छोटे से कमरे में बाइक हार्न बनाने वाली फैक्टरी शुरू की। कमरे को आठ हजार रुपये महीना किराए पर लिया था। लेकिन इस कारोबार में भी उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। पूरे परिवार को नांगलोई के चंदर विहार रहने के लिए जाना पड़ा। जांच में पता चला है कि रविवार रात परिवार के सदस्य नांगलोई से भारत नगर स्थित गुरुद्वारा आए। रात में पूरा परिवार गुरुद्वारा में रहा। सोमवार सुबह आठ बजे हरदीप सिंह परिवार के साथ फैक्टरी पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंपती अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। दंपती के बयान के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।