{"_id":"5c11c448bdec2212cc53ae09","slug":"increased-cold-after-snowfall-in-mountains-and-light-rains-in-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहाड़ों में हुई बर्फबारी और दिल्ली में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहाड़ों में हुई बर्फबारी और दिल्ली में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड
ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 13 Dec 2018 08:00 AM IST
विज्ञापन
delhi rain
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में हो रही बारिश व बर्फबारी ने दिल्ली में ठिठुरन को बढ़ा दिया है। बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं ने कंपाने वाली सर्दी का अहसास करा दिया। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद रात की सर्दी बढ़ी है।
Trending Videos
वहीं अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के कारण दिन की सर्दी बढ़ गई है। आने वाले दिनों में तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है। इस कारण से सर्दी और ज्यादा बढ़ जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली में मंगलवार रात को हुई बूंदाबांदी के बाद बुधवार को भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। धूप नहीं निकलने व घने कोहरे व ठंडी हवाओं के कारण ठंड अधिक महसूस हुई। मौसम विभाग ने 13 दिसंबर को भी घने कोहरे की संभावना जताई है।
बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 21.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने बीते चौबीस घंटों में 000.4 मिमी बारिश दर्ज की।
अभी जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है इस कारण से पहाड़ों में बर्फबारी व बारिश होने की संभावना बनी हुई। इसकी वजह से मैदानों में भी सर्दी बढ़ जाएगी। विभाग ने बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।