{"_id":"5e5f2e1c8ebc3ec5535e8b93","slug":"investigation-of-umar-khalid-speech-related-to-delhi-violence","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उमर खालिद की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली हिंसा से उमर खालिद के भाषण के संबंध की होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उमर खालिद की बढ़ेंगी मुश्किलें, दिल्ली हिंसा से उमर खालिद के भाषण के संबंध की होगी जांच
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 04 Mar 2020 09:57 AM IST
विज्ञापन
उमर खालिद
विज्ञापन
जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली हिंसा की जांच कर रही एजेंसियां को शक है कि इससे पीछे उमर खालिद का भाषण था।
उसने महाराष्ट्र के अमरावती में 17 फरवरी को मंच से लोगों से अपील की थी कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति ड्रोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान सड़कों पर उतरें और बताए कि प्रधानमंत्री देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
एजेंसियां उमर के इसी भाषण वाले वीडियो की फोरेंसिक जांच करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद के अमरावती के भाषण का वीडियो विवादों में है। एजेंसियों को शक है कि खालिद के भाषण के बाद ही हिंसा हुई।
साथ ही, इस भाषण के बाद जाफराबाद में शाहीन बाग दोहराने की योजना बनीं। एजेंसियों को शक है कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित थी। खालिद ने अपने 17 मिनट के भाषण में कहा था कि देश के हर कोने में आज एक शाहीन बाग है।
Trending Videos
उसने महाराष्ट्र के अमरावती में 17 फरवरी को मंच से लोगों से अपील की थी कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति ड्रोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान सड़कों पर उतरें और बताए कि प्रधानमंत्री देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
एजेंसियां उमर के इसी भाषण वाले वीडियो की फोरेंसिक जांच करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद के अमरावती के भाषण का वीडियो विवादों में है। एजेंसियों को शक है कि खालिद के भाषण के बाद ही हिंसा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही, इस भाषण के बाद जाफराबाद में शाहीन बाग दोहराने की योजना बनीं। एजेंसियों को शक है कि दिल्ली की हिंसा सुनियोजित थी। खालिद ने अपने 17 मिनट के भाषण में कहा था कि देश के हर कोने में आज एक शाहीन बाग है।
जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत आएंगे तो हमें सड़क पर उतरना चाहिए। खालिद ने कहा था कि हम ट्रंप के आने पर बताएंगे कि हिंदुस्तान की सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है।
महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही है। यह बताएंगे कि हिंदुस्तान की आवाम हुक्मरानों के खिलाफ लड़ रही है। उस दिन हम तमाम लोग सड़कों पर उतरकर आएंगे।
महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही है। यह बताएंगे कि हिंदुस्तान की आवाम हुक्मरानों के खिलाफ लड़ रही है। उस दिन हम तमाम लोग सड़कों पर उतरकर आएंगे।