सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Jahangirpuri woman murder case Main minor accused arrested from Gorakhpur railway station

आरोपी पहले भी कर चुका कांड: नेपाल भागने की कोशिश, मास्टरमाइंड गोरखपुर से दबोचा; दिल्ली में की महिला की हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 27 Apr 2024 06:55 PM IST
सार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एकतरफा प्यार में किशोरी की मां की गोली मारकर हत्या करने वाला नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किशोर ने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पहले किशोरी को अगवा कर नेपाल ले गया था। 

विज्ञापन
Jahangirpuri woman murder case Main minor accused arrested from Gorakhpur railway station
जहांगीरपुरी में पुलिस बल तैनात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार को घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले मुख्य नाबालिग आरोपी सहित दो को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से और एक को दिल्ली से पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपी ट्रेन से नेपाल भाग रहे थे। मुख्य आरोपी के दूसरे समुदाय से होने की वजह से जहांगीर पूरी इलाके में आज दिन भर तनाव रहा। भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल तैनात है। कई हिंदू संगठन के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं।
Trending Videos

 

एकतरफा प्यार में नाबालिग ने की हत्या
जहांगीरपुरी में एकतरफा प्यार में किशोरी को अगवा करने वाले किशोर ने शुक्रवार को उसके घर में घुसकर मां की गोली मारकर हत्या कर दी। अगवा किशोरी को पुलिस ने नेपाल से तलाश करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया था। इसके बाद से आरोपी की ओर से पीड़ित परिवार को गोली मारने की धमकी मिल रही थी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब पुलिस हत्या का मामला दर्ज मुख्य आरोपी व दो अन्य किशोरों की तलाश कर रही है। मौके से पुलिस ने खोखे और अन्य सबूत जुटाए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी पहले भी कर चुका है कांड
पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोरी को दो बार घर से ले गया था। नेपाल से पकड़े जाने के बाद से आरोपी के परिजन किशोरी के परिजनों को लगातार धमकी दे रहे थे। शुक्रवार को आरोपी दो किशोरों के साथ आया और इमारत की पहली मंजिल पर जाकर किशोरी की मां को गोली मार दी।

दो महीने पहले भी किशोरी हुई थी अगवा
पीड़ित परिजनों ने बताया कि करीब दो महीने पहले पुलिस की मदद से अगवा किशोरी को नेपाल से लाए आए थे। किशोरी को कोई नुकसान न हो इसलिए परिवार ने कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था। किशोरी को हॉस्टल में भेज दिया गया था। इसके बाद आरोपी मां को फोन कर किशोरी के बारे में पूछ रहा था। साथ ही, धमकी भी देता था। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। आरोपी धमकी देता था कि किशोरी की शादी उसी से होगी, इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है।

ट्यूशन जाते समय आरोपी करता था छेड़छाड़ 
परिजनों का कहना है कि इलाके में दुकान करने वाले पिता किशोरी को पढ़ाना चाहते थे। किशोरी के ट्यूशन जाने के दौरान नाबालिग उसका पीछा करता था। उसके साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी करता था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पिता या मां उसे ट्यूशन छोड़ने जाते थे। इस दौरान किशोर को समझाया भी था, लेकिन किशोर उन्हें धमकी देता था। इसके बाद वह किशोरी को अगवा कर नेपाल ले गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed