सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   janta curfew delhi ncr thali clap shankh for health workers doctors 

कर्मवीरों के लिए राजधानी ने बजाया शंख, ताली और थाली की आवाज से गूंजा दिल्ली-एनसीआर

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: Mohit Mudgal Updated Sun, 22 Mar 2020 09:00 PM IST
विज्ञापन
janta curfew delhi ncr thali clap shankh for health workers doctors 
जनता कर्फ्यू के दौरान थाली बजाते लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली-एनसीआर की जनता ने शाम 5 बजे जब अपने घरों की खिड़कियों, बालकनी और दरवाजों पर खड़े होकर देश सेवा में लगे कर्मवीरों का धन्यवाद देने के लिए शंख, थाली व ताली से धन्यवाद किया तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का सम्मान करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

Trending Videos


दिनभर के पसरे सन्नाटे को जनता द्वारा चीरती तालियों की गड़गड़ाहट और बजती थालियों के शोर के साथ शंख की ध्वनि माहौल की आत्मीयता को बयां कर रही थी। मानों बिना बोले हर कोई कोरोना के खात्मे की आवाज लगा रहा हो। कर्फ्यू का पालन कर रहे लोगों को सुबह से ही शाम 5 बजे का इंतजार था। जैसे ही घड़ी की सुई 5 पर पहुंची तो लोग बालकनी पर घंटी, शंख और थाली लेकर पहुंच गए। इसके बाद गली-मोहल्लों से लेकर एनसीआर की सोसाइटियों में सभी ने कोरोना को हराने के लिए हुंकार भरी। तालियों की गड़गड़ाहट व बजती थालियों के शोर के बीच कोई भावुक था तो कोई जोश के साथ थाली पीट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ जगहों पर लोगों ने 5 नहीं, 15 मिनट तक थाली व ताली से कर्मवीरों का आभार जताया। नई दिल्ली स्थित आरडब्ल्यूए सदस्य सुनील रोहिल्ला ने कहा कि इस समय पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में सभी लोग विश्वास व दृढ़ निश्चय से ही इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

बसों में भी लोगों ने बजाई ताली


देश के कर्मवीरों का आभार जताने के लिए जो लोग शाम 5 बजे के करीब बसों में सफर कर रहे थे उन लोगों ने भी तालियों के साथ कर्मवीरों का आभार जताया। इसमें बस के ड्राइवर से लेकर कंडक्टर ने बस रोककर जमकर तालियां बजाई।

नई दिल्ली आरडब्ल्यूए ने फहराया तिरंगा



नई दिल्ली इलाके की आरडब्ल्यूए ने थाली और ताली के साथ राष्ट्र प्रेम दिखाते हुए शाम 5 बजे राष्ट्रीय ध्वज को भी अपने मकानों की छतों पर फहराया। इस संबंध में दिल्ली इंपेरियल जोन आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष प्रीतम धारीवाल ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस समय हमारे कर्मवीर मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसे में इनके सम्मान के लिए नई दिल्ली की 52 आरडब्ल्यूए को थाली व ताली के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का अनुरोध किया गिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed