{"_id":"5e5990508ebc3ef3be4d25c7","slug":"jcb-also-reduced-to-clean-junk-in-delhi-violence","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली हिंसा : कबाड़ साफ करने के लिए जेसीबी भी पड़ी कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली हिंसा : कबाड़ साफ करने के लिए जेसीबी भी पड़ी कम
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 29 Feb 2020 03:42 AM IST
विज्ञापन
delhi violence
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर पूर्वी दिल्ली का चांद बाग इलाका हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। यहां चार दिन में करीब 2000 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई। आलम यह है कि सड़कों पर पत्थर ही पत्थर बिखरे पड़े हैं।
Trending Videos
यहां की सफाई के लिए शुक्रवार सुबह जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम से एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर पहुंचा तो कुछ देर सफाई करने के बाद और गाड़ियां बुलानी पड़ी। शाम तक भी यहां सड़कें साफ नहीं हो पाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि 25 और 26 फरवरी को यहां उपद्रवियों ने सबसे ज्यादा बवाल मचाया। घरों से लेकर दुकानें और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। यहां के लोगों को सबसे ज्यादा जान और माल का नुकसान पहुंचा है। 48 घंटों तक हुई हिंसा को देख अब यहां के लोगों में दहशत है। इसी के चलते लोगों ने चांद बाग के आसपास बाहरी लोगों को रोकने के लिए टीन इत्यादि से सड़कों को पाट दिया है।
इसी के चलते शुक्रवार को जब निगम की टीम मौके पर पहुंची तो पहले उन्हें रास्ता खुलवाने में वक्त लग गया। इसके बाद पहले छोटी मशीन से जले वाहनों को एकत्रित किया गया, लेकिन जब बात इससे भी नहीं बनी तो बड़ी जेसीबी मशीन बुलाकर रास्ता साफ करने लगे। शाम तक कबाड़ एकत्रित करने के बाद टीम ने शनिवार को भी सफाई करने का फैसला लिया है।
टीम में से एक रवि कुमार ने बताया कि उन्हें जले वाहनों को एकत्रित कर नजदीकी थाने में ले जाने का आदेश हुआ है। इसलिए वे जेसीबी के साथ आए हैं। उन्होंने बताया कि वे करीब डेढ़ हजार से ज्यादा कारें और मोटरसाइकिलें को जली अवस्था में एकत्रित कर चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि छोटी और बड़ी दो जेसीबी मशीनों के जरिए उन्हें सफाई करनी पड़ रही है। पत्थरों से लाल हुई सड़क को साफ करने का काम भी तेजी से चल रहा है।